नारायण जगदीसन लेंगे भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कर दिया है इशारा

By Adeeba Siddiqui On November 23rd, 2022
नारायण जगदीसन

नारायण जगदीसन:भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों के एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन यानी 21 नवंबर को ऐसा ही एक और नजारा देखने को मिला. तमिलनाडु और अरुणाचल के बीच के मुकाबले में तमिलनाडु के एक बल्लेबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित कर दिया. अरुणाचल के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. चलिए जानते हैं पूरे मसले को विस्तार से.

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

बीते दिन खेले गए तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश मुकाबले में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. नारायण ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ते हुए अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

उन्होंने 277 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले. अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर नारायण लिस्ट ए के किसी भी मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नारायण की धाकड़ बल्लेबाजी और उनके फॉर्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, वहीं उन्हें जमकर सराहा जा रहा है.

इस दिग्गज ने दी बधाई

नारायण जगदीसन को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर 277 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के लिए और अपने नाम ने रिकॉर्ड्स दर्ज करने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें बधाइयां देते हुए एक ट्वीट किया. जय शाह ने लिखा,

‘बधाई हो नारायण जगदीसन, लगातार पांच शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने और लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए। आपके भविष्य के प्रयास के लिए शुभकामनाएं।’

तमिलनाडु बनाम अरुणाचल: मैच का हाल

विजय हजारे ट्रॉफी में बीते दिन यानी 21 नवंबर को खेले गए तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में तमैलनाडु ने जबरदस्त जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम नारायण जगदीसन की शानदार पारी की सहायता से अरुणाचल प्रदेश के सामने 506 रनों का लक्ष्य रखा, वहीं इस दौरान तमिलनाडु ने महज 2 विकेट गवाए.

इस बड़े लक्ष्य को चेज करने उतरी अरुणाचल की टीम नाकाम रही और महज 71 रनों पर पूरी तरह ध्वस्त हो गई. जिसके बाद तमिलनाडु को 435 रनों से शानदार जीत हासिल हुई. वहीं आपको बता दें की तमिलनाडु द्वारा बनाया गया ये 506 रनों का लक्ष्य लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे अधिक लक्ष्य है.

नारायण जगदीसन की पिछली पांच पारियां

बनाम आंध्र प्रदेश- 114*, 13 नवंबर

बनाम छत्तीसगढ़- 107, 15 नवंबर

बनाम गोवा- 168, 17 नवंबर

बनाम हरियाणा- 128, 19 नवंबर

बनाम अरुणाचल प्रदेश- 277, 21 नवंबर

Tags: जय शाह, नारायण जगदीसन, विजय हजारे ट्रॉफी,