मुंबई के रणजी ट्रॉफी टीम में दिखे महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी, पलट देते हैं पूरा मैच

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022
मुंबई

भारत में 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी का आगाज होने वाला है जिसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस टूर्नामेंट के लिए एक एक कर टीमें अपनी स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. बीते दिन यानी 8 दिसंबर को मुंबई की टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है.

मुंबई की टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंपी गई है. मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी की बेहद सफल टीम है. वहीं इस बार इस टीम में दो ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके खेल को देख कर एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसी जोड़ी को देने मिल रहा है. चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

भारत को मिले युवराज सिंह और धोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी का आगाज इसी महीने की 13 तारीख से होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम ने बीते दिन अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है. टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव जैसे दो जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भारत के ये दोनो ही खिलाड़ी मौजूद समय में अपनी सबसे घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं जो टीम को अच्छी शुरुवात देने में कामयाब होंगे.

वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव हैं जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी लय देते हुए अच्छे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेंगे. सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई मैच जिताऊ पारी खेली है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहद घातक प्रदर्शन किया है और वह टीम के लिए 1 हजार से अधिक रन जड़ चुके हैं. तो वहीं बात पृथ्वी शॉ की करें तो वो भी कुछ कम नहीं है. पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले का दम विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया है.

सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल पर भी होगी निगाहें

मुंबई की टीम में न केवल सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है बल्कि सरफराज खान और यशश्वी जयसवाल को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है. आपको बता दें सरफराज और यशश्वी फिलहाल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और बांग्लादेश दौरे पर बांग्लादेश ए के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. ये दोनो खिलाड़ी इस सीरीज में बेहद किफायती नजर आ रहे हैं और अपने बेहतरीन फॉर्म में भी हैं जहां इनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है.

गेंदबाजों की सूची

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की टीम ने गेंदबाज तुषार देशपांडे को शामिल किया गया है. तुषार एक बेहद घातक तेज गेंदबाज हैं. वहीं इनके अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम में शम्स मुलानी को शामिल किया गया है. शम्स मुलानी रामजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज रहे थे.

मुंबई की टीम –

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्तान डायस, सूर्यांश शेडगे, शशांक अटार्डे, मुशीर खान, सूर्यकुमार यादव ( दूसरे मैच से )

Tags: रणजी ट्रॉफी,
Exit mobile version