3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस टीम के बदौलत भारतीय टीम को मिले, आज तीनों ही हैं टीम के लिए मैच विनर प्लेयर

By Aditya tiwari On September 15th, 2022
3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस टीम के बदौलत भारतीय टीम को मिले, आज तीनों ही हैं टीम के लिए मैच विनर प्लेयर

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाले आईपीएल (IPL) में सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली और 5 बार आईपीएल(IPL) का ख़िताब अपने नाम करने  वाली मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) को भला कौन नही जानता. मुंबई ने अपने खेल से दर्शको का दिल तो जीता ही है साथ में उन्होंने भारतीय टीम को वो चमकते हुए सितारे दिए है जिनको ढूँढना शायद मुश्किल ही होता.

मुंबई टीम ने हमेशा ही अपने युवा खिलाड़ियों को खेलने का  मौका ज्यादा दिया जिसके कारण आज वो खिलाड़ी इस बुलंदी तक पहुचे की उनको भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला. तो आइये आपको बताते है की कौन है वह 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम को  मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की वजह से मिले.

1. जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH)

जसप्रीत बुमरह

योर्कर किंग कहे जाने वाले भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) आज एक ऐसा नाम है जो सभी भारतीय की जुबां पर है. बुमराह ने अपनी योर्कर गेंदों से  बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनकी कठोर मेहनत और  मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से हर मैच में खेलने का मौका देना है.

जसप्रीत को आईपीएल में 2013 में  मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेलने का पहला मौका मिला था. बुमराह आज भी मुंबई के लिए ही खेलते हुए दिखते है. जसप्रीत ने आईपीएल (IPL) में 118 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 141 विकेट है उनका सबसे अच्छा स्पेल केकेआर (KKR) के खिलाफ रहा, जहाँ पर उन्होंने 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

वही अगर बात करे उनके भारतीय टीम के प्रदर्शन की उन्होंने ने टीम के लिए 29 टेस्ट मैच में 21.73 के औसत से 123 विकेट चटकाए हैं. जबकि उन्होंने 70एकदिवसीय मैचों में 113 विकेट हासिल किये हैं. बुमराह ने  49 टी20 मैच में 19.9 के औसत से 67 विकेट भी हासिल किये हैं. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कही न कही उनकी आईपीएल(IPL) टीम मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) को माना जाता है.

2. हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDAYA)

हार्दिक पंडया

इंडिया (INDIA) टीम को कई बार मुश्किल प्ररिस्थिति से निकलने वाले आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDAYA) भी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के जरिये ही भारतीय टीम को मिले है. हार्दिक को मुंबई ने 2015 में अपने साथ जोड़ा था हालांकि इस साल वह गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हैं.

मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद  भारतीय टीम में शामिल हुए हार्दिक ने टीम के लिए 11 टेस्ट मैच में 31.29 के औसत से 532 रन बनाये और 17 विकेट भी अपने नाम किये. इंडिया (INDIA) टीम में उन्होंने 63 एकदिवसीय मैचों में 32.97 के औसत से 1286 रन बनाये और और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने  57  विकेट भी अपने नाम किये .

वही अगर बात करे उनके टी-20 प्रदर्शन की तो उसमे भी उनके आकड़े बतौर आलराउंडर लाजवाब है. हार्दिक ने 54 टी20 मैचों में 42 विकेट लिए और 20.48 के औसत से 553 रन भी बनाये हैं. उनके इस प्रदर्शन का श्रेय कही न कही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) को भी जाता है.

3. युजवेंद्र चहल(YUZVENDRA CHAHAL)

युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के प्रमुख और किफायती स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को लाने वाली भी टीम मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ही है. चहल ने अपना पहला मुकाबला 2013 में मुंबई की तरफ से खेला था जिसके बाद वह कुछ साल रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) के लिये खेले.

हालांकि चहल इस साल राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेल रहे है. चहल की स्पिन गेंदबाजी सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है. भारतीय टीम की और से खेलते हुए चहल ने अब तक 61 एकदिवसीय मैचों में 27.4 के औसत से 104 विकेट अपने नाम किये हैं.

वही उन्होंने 42 टी20 मैचों में  25.3 के औसत से 54 विकेट भी चटकाए है.चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के चलते भारतीय दर्शको का दिल जीता है. ऐसे में यह कहना गलत नही होगा की चहल को मौका देने वाली टीम मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) की बदौलत चहल आज भारतीय टीम का हिस्सा  है.

 

 

 

Tags: जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, मुंबई इंडियस, हार्दिक पांडया,