IND vs SL: हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में इस युवा खिलाड़ी को देंगे डेब्यू का मौका, मचा सकता है धमाल

By Adeeba Siddiqui On January 2nd, 2023
मुकेश कुमार

मुकेश कुमार: भारतीय टीम को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है. हार्दिक पांड्या ये पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल मैच में कमान संभाल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के दौरे पर और न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली थी. इन दोनो ही दौरों पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.

वहीं अब कयास हैं की हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान नियुक्त कर दिए जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवाओं का प्रदर्शन देखने मिलेगा. स्क्वाड में एक युवा खिलाड़ी ऐसा है जो इस सीरीज से अपना डेब्यू करेगा. अब देखना ये होगा की क्या हार्दिक पांड्या इस युवा खिलाड़ी को मौका देते हैं या नहीं. चलिए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू मैच

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली भारत की आगामी टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें से एक युवा खिलाड़ी ऐसा है जिसका ये मैच डेब्यू मैच हो सकता है अगर हार्दिक पांड्या इन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं. इस खिलाड़ी का नाम है मुकेश कुमार.

मुकेश कुमार अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और बेहद किफायती प्रदर्शन करते हैं. मुकेश कुमार की गेंदबाजी की बात करें तो वो अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने की क्षमता रखते हैं.

आईपीएल 2023 ऑक्शन में हुए मालामाल

भारतीय युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार बेहद किफायती गेंदबाजी करते हैं. उनकी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों का पसीना छुट्टा है. आईपीएल 2023 में इनके प्रदर्शन से ही प्रभावित होते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इन्हें 5.50 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की है और इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि ये रकम मुकेश कुमार की बेस प्राइस जो की महज 20 लाख रूपये थी उससे कई ज्यादा रही.

मुकेश कुमार के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन और करियर की बात करें तो अब तक इन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें इनके द्वारा 123 विकेट चटकाए गए हैं. वहीं लिस्ट ए फॉर्मेट की बात करें तो इन्होंने इस फॉर्मेट में 24 मैच खेले हैं जिनमें इनके द्वारा 26 विकेट हासिल किए गए हैं. इसके बाद बात करें टी20 फॉर्मेट की तो इस फॉर्मेट में इन्होंने 23 मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं.

Tags: आईपीएल 2023, दिल्ली कैपिटल्स, मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या,