Mukesh Kumar ने अपने हांथों से लिखी वेस्ट इंडीज की हार, महज 21 गेंदों में रच दिया इतिहास
Mukesh Kumar: टीम इंडिया के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने लायक हो गया था. टीम इंडिया का वेस्ट इंडीज का दौरा 12 जुलाई से शुरू हुआ था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खुद को साबित कर दिया है की अब वो वर्ल्ड कप की लिए अच्छे से तैयार हो रहे हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ ने इतिहास रच दिया. आइए आपको बताते हैं की आखिर मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने क्या कमाल किया है.
Mukesh Kumar की गेंदबाज़ी ने वेस्टइंडीज को चटा दी धूल
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर मंगलवार को सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. जिसके बाद से टीम इंडिया की खूब वाहवाही हो रही है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में पांच विकेट पर 351 रन बनाए थे.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए थे. इस मैच में ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने झंडे गाड़ दिए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं.
टेस्ट फॉर्मेट से मुकेश कुमार ने किया अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मुकेश कुमार ने टेस्ट फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. ये आगाज उन्होंने वेस्ट इंडीज के दौरे पर किया है. इसी के साथ अब वो वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों की बैंड बजाने में लगे हैं.
बता दें की, मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जिसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर दर्शक भी मुकेश कुमार को टीम इंडिया आगामी फ्यूचर बताने लगे हैं.
Tags: टीम इंडिया, मुकेश कुमार,