MS Dhoni को रहा भारी नुकसान, इस तरह करोड़ों का फायदा उठाने से चूक रहे हैं माही

MS Dhoni: 7 जुलाई को धोनी का बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था. उनके बर्थडे वाले दिन फैंस बहुत साड़ी चीज़े की थी. धोनी अब 42 साल के हो गए हैं. लेकिन आज भी धोनी का स्टारडम बरक़रार है. आईपीएल जीतने के बाद जब धोनी इमोशनल हुए थे उनकी वो फोटो इंटरनेट पर छाई रही थी. हर उम्र वर्ग के लोगो के दिलों प् राज करते हैं कैप्टन कूल. लेकिन इस बार वो कमाई के मामले में चूकते हुए नज़र आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं की कैसे.
MS Dhoni हैं इतने करोड़ के मालिक, स्टारडम होने के बावजूद भी क्यों हैं किंग कोहली से इतना पीछे
कैप्टन कूल को बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है. जिस वक़्त वो कप्तान थे उन्होंने ने ICC के तीनों फॉर्मेट की ट्रॉफी टीम इंडिया को जितवाई थी. साल 2007, 2011 और 2013. माही को आज भी उतना ही प्यार मिलता है जितना की उन्हें पहले मिला करता था.
इसी के साथ बता दें की, एमएस धोनी (MS Dhoni) 1040 करोड़ रुपये के मालिक हैं. लेकिन उनकी नेट वर्थ किंग कोहली से कम है. किंग कोहली अगर नेट वर्थ देखी जाए तो वो 1050 करोड़ के मालिक हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी करोड़ों में कमाती हैं.
सोशल मीडिया से कमाई नहीं कर पा रहे माही?
इन दिनों सोशल मीडिया कमी का अहम जरिया बन गया है. लोग उन्हें भी जानते हैं जिन्हें शायद अगर सोशल मीडिया ना होता तो उनकी कोई पहचान नहीं होती. सोशल मीडिया एक अहम किरदार निभा रहा है सभी की ज़िन्दगी में.
कुछ ऐसा ही धोनी के साथ भी है. जहाँ एक तरफ किंग कोहली इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के 8.9 करोड़ (254 मिलियन फॉलोवर्स) लेते हैं, वहीं धोनी की कमाई इससे बहुत कम है. धोनी (MS Dhoni) के सिर्फ 44.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Happy B’day MSD: धोनी ने बैक टू बैक बनाए हैं अनगिनत रिकॉर्ड्स, जानिए कैसे बने वो दुनिया के महान खिलाड़ी
Tags: एम एस धोनी, किंग कोहली,