MS DHONI की जगह फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, शानदार रिकॉर्ड कर रहे हैं इशारा

By Aditya tiwari On December 27th, 2021
MS DHONI

भारतीय टीम MS DHONI के संन्यास के बाद से एक धाकड़ बल्लेबाजी करना वाला फिनिशर तलाश कर रही है. जो टीम के लिए अभी सबसे ज्यादा अहम है. हार्दिक पांडया के फेलियर के बाद से ही टीम घरेलू क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी बनाने का प्रयास कर रही है. वो हार्दिक पांडया और महेंद्र सिंह धोनी दोनों की जगह टीम में भर सके. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद अब हम आपको 3 ऐसे नाम बताने जा रहे हैं, जो MS DHONI की जगह टीम में ले सकते हैं.

1. वेंकटेश अय्यर

हार्दिक पांडया के विकल्प के रूप में देखें जा रहे वेंकटेश अय्यर ने हाल में ही भारतीय टीम और आईपीएल टीम दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 30.66 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किया है. बल्ले के साथ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 63.16 के शानदार औसत से 379 रन बनाए हैं. इस बीच उनका स्टॉइक रेट 133.92 का रहा है. तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की रेस के साथ वो MS DHONI की जगह लेने के लिए भी तैयार नजर आ रहे हैं.

2. ऋषि धवन

हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने इस विजय हजारे ट्रॉफी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ उन्होंने 8 मैचों में 23.35 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किया है. बल्ले के साथ उनके प्रदर्शन की बात करें तो 8 मैचों में 76.33 के औसत से 458 रन बनाया. इस दौरान उन्होंने 127.33 के स्टॉइक रेट से रन बनाए है. निचले क्रम में जिस अंदाज में उन्होंने खेला है. वो हार्दिक पांडया की जगह लेने के साथ ही साथ वो MS DHONI वाली फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. जल्द ही वो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

3. MS DHONI के उत्तराधिकारी शाहरूख खान

अगर आसानी से छक्का लगाना एक कला है तो इसमें धीरे-धीरे शाहरूख खान निपुण होते जा रहे हैं. वो कई मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनकर उभरे हैं. MS DHONI का फिनिशर के रूप में उत्तराधिकारी अभी शाहरूख ही नजर आ रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में 42.16 के औसत से 253 रन बनाए. जिस दौरान उनका स्टॉइक रेट 186.02 का रहा है. वनडे क्रिकेट में इस अंदाज में और कोई बल्लेबाज अभी खेलता हुआ नही आ रहा है. जिसके कारण शाहरूख खान को जल्द ही भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

Tags: ऋषि धवन, भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, वेंकटेश अय्यर,