MS Dhoni की बेटी जीवा धोनी पढ़ती हैं रांची के इस महंगे स्कूल में, फीस जानकार पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

MS Dhoni: धोनी एक शानदार खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है. धोनी का स्टारडम भी किसी से छुपा नहीं है. धोनी ने भले ही क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास ले लिए हो. लेकिन उसके बावजूद भी लोग उनको खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसी के साथ धोनी ने फ़िलहाल अभी आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है. धोनी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं की धोनी (MS Dhoni) की लाड़ली किस स्कूल में पढ़ती हैं.
MS Dhoni की लाडली पढ़ती हैं इस स्कूल में, इतनी है स्कूल की फीस
धोनी की बेटी जीवा धोनी की तरह ही पोपुलर हैं. लोग धोनी के बारे में तो जानना ही चाहते हैं इसी के साथ उनकी बेटी के बारे में भी जानना चाहते हैं. वैसे तो, हाल ही में, एक इंटरव्यू में एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं थी.
बता दें की, धोनी (MS Dhoni) की लाड़ली रांची के Taurian World स्कूल में क्लास 3 की स्टूडेंट हैं. धोनी की बेटी जीवा वैसे तो 8 साल की ही गई हैं. जीवा जिस स्कूल में पढ़ती वो शहर के सबसे बड़े स्कूलों में आता है. इसी के साथ इस स्कूल की फीस भी अच्छी-खासी है.
लाखों में है जीवा धोनी की फीस, आम आदमी की सारी जिंदगी निकल जाती है इतने पैसे कमाने में
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, गूगल पर मिली जानकारी के मुताबिक जीवा के TWS स्कूल की फीस क्लास 1 से लेकर पांच तक सालाना 2 लाख 95 हजार रुपए हैं. कहा जाता है की एक आम आदमी की सालाना इतनी सैलरी होती है.
अगर इस फीस के हिसाब से देखा जाए तो, क महीने की फीस लगभग 25 हजार रुपए के आसपास होती है. जीवा धोनी के फीस के साथ उनका रहन सहन बहुत ही अलग और अनोखा माना है. इसी के साथ वो अपने पापा धोनी के बेहद करीव हैं.
ये भी पढ़ें: Happy B’day MSD: फुटबॉल छोड़ क्रिकेट का थामा दामन, महज एक टीटी से धोनी ऐसे बने दुनिया के महान क्रिकेटर
Tags: एम एस धोनी, जीवा धोनी,