पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को अपने वकील से ही हो गया प्यार, जानिए दोनों की लवस्टोरी के बारें में सबकुछ

By Sameeksha dixit On August 6th, 2022
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को अपने वकील से ही हो गया प्यार, जानिए दोनों की लवस्टोरी के बारें में सबकुछ

पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohmmad Amir ) इन दिनों काफ़ी सुर्खियां बटोर रहे है। पाकिस्तान के क्रिकेटर, मोहम्मद आमिर की मानें तो उन्होंने बताया है कि उनके पास यूके (United Kingdom) का कार्ड है, क्योंकि उनकी वाइफ नर्जिस खान ( Narjis Khan) एक ब्रिटिश नागरिक है, पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और ब्रिटिश मूल की नर्जिस खान का एक बेटा भी है।

अपनी ही वकील के प्यार में पड़े थे ये गेंदबाज

इन दोनो की कहानी काफी दिलचस्प है, बात उन दिनों की है जब पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohmmad Amir) का नाम 2010 में मैच फिक्सिंग से जुड़ा था, तब उनकी ओर से उनका केस पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जीस खान (Narjis Khan) लड़ रही थी। देखा जाए तो ये काफ़ी दिलचस्प है ।

आमिर का केस लड़ने की वज़ह से, नर्जीस खान और उनके बीच अक़्सर बातचीत होती थी, यहीं से इन दोनों के प्रेम की कहानी शुरू हुई। ओर वह दोनों एक दूसरे के काफी करीब आए और मुलाक़ात, बातचीत प्यार में बदल गयी। इन दोनों ने 2016 में ही शादी रचाई। हालांकि मैच फिक्सिंग के मामले में उनको 5 साल तक खेलने से बैन लगा था।

कैसे दिया था फिक्सिंग को अंजाम ?

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि 2010 में लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट में तीन खिलाड़ियो ने मैच फिक्सिंग की थी। सट्टेबाज मज़हर माजिद ओर तीन खिलाड़ियों ने मिलकर मैच फिक्सिंग की थी, और इस पूरी घटना का स्टिंग ऑपरेशन ‘न्यूज़ ऑफ वर्ल्ड’ के एक जाने माने रिपोर्टर ने किया था।

मैच फिक्सिंग के लिए तीनो क्रिकेटरों ने मिल कर मोटी रकम भी वसूली थी। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट के कहने पर मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने एक-एक करके 2 नो बॉल डाली थी। इस फिक्सिंग में नो बॉल कब डाली जाएगी यह पहले से ही फ़िक्स कर लिया गया था।

मोहम्मद आमिर को 2010 से 2015 तक क्रिकेट खेलने से बैन भी लगा, साथ ही उनका पूरा केस ब्रिटेन की अदालत में चल था। क्योंकि फिक्सिंग की पूरी घटना को वहीँ पर अंजाम दिया गया था। साथ ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट्ट ओर मोहम्मद आसिफ भी दोषी पाए गए थे, इन दोनों पर भी कार्यवाही करते हुए आईसीसी ने इन दोनों को भी 2011 से 5 साल तक क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंधित कर दिया था।

हालांकि मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही, वह ब्रिटिश पासपोर्ट बनवा के अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन में ही सेट होने की योजना बना रहे थे। उनकी पत्नी पहले से ही एक ब्रिटिश नागरिक है। आपकी जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि मोहम्मद आमिर 2009 में पाकिस्तान की और से विश्वकप जितने वाली टीम का हिस्सा रह चुके है साथ ही 2017 की चेम्पियन टॉफी का क़िताब भी जीत था।

READ MORE: India और Pakistan का लंबे समय के बाद होने जा रहा है जोरदार मुकाबला, जानिए कब खेला जाएगा यह मैच

Tags: पाकिस्तान टीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ, सलमान बट,