IND vs SL: मोहम्मद सिराज की गेंद पर अविष्का फर्नांडो ने जड़े 3 चौके तो सिराज ने क्लीन बोल्ड करके हिसाब किया पूरा

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
मोहम्मद सिराज

भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतते हुए श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुवात की. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए रनों की बारिश की.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ओवर में शानदार नजारा देखने मिला. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने सिराज के एक ओवर में लागतार 3 चौके जड़े जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने उनसे हिसाब चुत्ते किए और उन्हें पवेलियन लौटाया.

मोहम्मद सिराज ने लिया अविष्का से बदला

श्रीलंका की टीम आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की और टीम को शुरुआत अच्छी दी. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर लागतार 3 चौके जड़े.

इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पलटवार करते हुए हिसाब बराबर किया और अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड करते हुए उनका विकेट झटका और उन्हें पवेलियन लौटाया. अविष्का फर्नांडो ने 17 गेंदों का सामना किया और महज 20 रन जड़े और अपना विकेट गवा बैठे. अविष्का फर्नांडो ने अपना विकेट मोहम्मद सिराज की गेंद को सही तरह से जज न करने के कारण गवा दिया.

IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, लाहिरू कुमारा, कुसान रजिथा.

Tags: IND vs SL, अविष्का फर्नांडो, मोहम्मद सिराज,