Mohammad Kaif ने बताया की धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट कप्तान

By Sameeksha dixit On July 10th, 2023
Mohammad Kaif

Mohammad Kaif: धोनी का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है. धोनी शानदार खिलाड़ी हैं. आईपीएल में भी उनकी कप्तानी और गेम दोनों को ही सराहना मिली थी. धोनी ने टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में ICC की ट्रॉफी जितवाई है. साल 2007, 2011 और 2013 में धोनी ने टीम इंडिया के खाते में ये ट्रॉफी जोड़ी थीं. बता दें की, धोनी एक ज़माने में स्टार कैप्टन हुआ करते थे. आइए आपको बताते हैं की मोहम्मद कैफ ने किसका नाम बताया है.

Mohammad Kaif ने किया चौकाने वाला खुलासा, बताया ये था बेस्ट प्लेयर

धोनी सिर्फ अब आईपीएल खेलते हुए नज़र आते हैं. इसी बीच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा खुलासा किया है. बेस्ट कप्तानों की बात करते ही धोनी का नाम संमे आ जाता है. ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया में औसा कप्तान नहीं हुए लेकिन धोनी का रुतबा अलग ही है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भारत के बेस्ट कप्तान को लेकर बयान दिया है लेकिन उन्होंने इसमें धोनी का नाम नहीं लिया. मोहम्मद कैफ अक्सर अपने बयानों के लिए छाए रहते हैं. इस बार फिर से उनका ये बयां वायरल हो रहा है.

मोहम्मद कैफ ने जो कहा वो अब सुर्ख़ियों में छाया हुआ है

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने डीडी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है की,

भारत का बेस्ट कप्तान मैं सौरव गांगुली को मानता हूं. मुझे याद है जब उन्होंने मुझे कहा कि मैदान पर जाकर अपना बेस्ट देना, तुमको बैक करने के लिए मैं हूं. उन्होंने कहा था कि सपोर्ट करने लिए मैं हूं. यह एक बड़ी बात थी. एक युवा के रूप में आपके पास जब गांगुली जैसा कप्तान हो, तो भारत के लिए खेलते समय हौसला बढ़ता है.

 

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir के बाद अब इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे साथ नाइंसाफी हुई, धोनी को नही मुझे मिलना चाहिए था ‘मैन ऑफ द मैच’

Tags: एम एस धोनी, मोहम्मद कैफ,