IPL 2023, MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसे लगातार कर रहे हैं रनों की बारिश, खोल दिया लंबे-लंबे छक्कों के पीछे का राज

By Sameeksha dixit On May 13th, 2023
MI vs GT

MI vs GT: आईपीएल 2023 का मुकाबला जैसे-जैसे अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे पॉइंट टेबल में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल में हुए मैच में मुंबई ने शानदार जीत हासिल की है. बता दें की, इस जीत का सारा श्रेय सूर्यकुमार यादव को दिया गया है. उनके प्रदर्शन की तारीफ खुद मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने की है. अब सूर्या ने अपनी सफलता का राज़ खोला है. आइए आपको बताते हैं की उन्होंने क्या कहा है.

MI vs GT के मुकाबले ने सूर्या के प्रदर्शन के बाद झूम उठा स्टेडियम, जानिए सूर्या ने किए क्या खुलासे

मुंबई और गुजरात (MI vs GT) के बीच आईपीएल का 57 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई के फैंस ने एक तरफा करार दे दिया. बता दें की, मुंबई को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का है. सूर्या के छक्कों ने सभी के होश उड़ा कर रख दिए.

सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार पारी के बाद कहा है की,

 “ऐसा कह सकते हैं कि ये मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों में से एक थी. जब भी मैं रन बनाता हूं तो मुझे लगता है कि टीम को जीतना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने आज पहले बल्लेबाजी की. टीम मीटिंग में हमने फैसला किया था कि हम वही गति रखेंगे जो 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय करते हैं.”

मैदान पर पड़ी ओस को लेकर सूर्या ने कही ये बाते

बता दें की, सूर्या ने मुंबई (MI vs GT) को शानदार जीत हासिल की है. सूर्या ने ज़मीन पर पड़ रही ओस को लेकर कहा है की, “मैदान पर काफी ओस थी. यह 7-8वें ओवर से ही रही, लेकिन मुझे पता था कि कौन से शॉट खेलने हैं, मैं सीधे हिट करने के बारे में नहीं सोच रहा था.” वैसे अगर पॉइंट टेबल को देखा जाए तो, गुजरात इस वक़्त नंबर वन पर बनी हुई है. अगर टॉप 4 की बात करे तो नंबर दो पर चेन्नई नंबर तीन पर मुंबई और नंबर चार पर राजस्थान काबिज़ है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Yuzvendra chahal ने आईपीएल में रच दिया एक नया इतिहास, ब्रावो को टक्कर देकर निकले सबसे आगे

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटन्स, सूर्यकुमार यादव,