MI vs GT: कप्तान हार्दिक पांड्या अभी भी अपने टीम के प्रदर्शन से नही है बहुत ज्यादा खुश, निकाल रहे हैं अपनी ही टीम में कमियां

By Sameeksha dixit On May 18th, 2023
MI vs GT

MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस (MI vs GT) को करारी हार दे दी है. इस मुकाबले में मुंबई का शानदार प्रदर्शन रहा है. जहां एक तरफ मुंबई की खिलाड़ियों को सराहना मिली तो वहीं गुजरात के खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ा. भले ही पॉइंट टेबल में मुंबई गुजरात से पीछे हो लेकिन गुजरात को करारी हार दी है. आइए बताते हैं की कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा है.

हार्दिक पांड्या ने MI vs GT में अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

वैसे तो MI vs GT मैच में गुजरात को निराशा हांथ लगी है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीम के कप्तान ने उनके खिलाड़ियों को फटकार भी लगाई है. बता दें की, लम्बे वक़्त से पॉइंट टेबल में गुजरात नंबर वन पर बनी हुई है लेकिन मुंबई से हार के बाद उसको जोर का धक्का लगा है. बता दें की, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है की,

“हमारी टीम से ही वह (राशिद) ही आए. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से गेंदबाजी की, वह जबरदस्त था. ज्यादा कोशिश नहीं करनी है (इस नतीजे के बाद). एक समूह के रूप में हम वहां नहीं थे. गेंदबाजी में भी हम काफी सपाट रहे. स्पष्ट योजनाएँ नहीं थीं या अमल नहीं किया. विकेट काफी सपाट था लेकिन मुझे लगा कि हमने 25 रन अतिरिक्त दे दिए.”

सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी ने गुजरात के छुड़ाए छक्के

वैसे तो आईपीएल का ये मुकाबला मुंबई (MI vs GT) जीती है लेकिन इस मुकाबले के जीतने में पूरा-पूरा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा है. उनकी तारीफ मास्टर-ब्लास्टर सचिन के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी की है.

बता दें की, सूर्या को लेकर भी हार्दिक ने बड़ी बाते कही हैं. उन्होंने कहा है की,

“उनके (सूर्या) बारे में काफी कुछ बोल चुका हूं. टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक. आपने देखा कि यदि आप अपनी योजनाओं को लागू नहीं करते हैं तो क्या हो सकता है. मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक गेंदबाज के तौर पर आप स्पष्ट हों.”

 

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के Tim David की वाइफ की हॉट फोटो सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका, खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियन्स,
Exit mobile version