IPL 2022, MI vs CSK: मैन ऑफ द मैच मुकेश चौधरी ने इन्हें दिया अपने सफलता का श्रेय, बताया कैसे बनें क्रिकेटर

By Aditya tiwari On April 22nd, 2022
मुकेश चौधरी ने इन्हें दिया अपने सफलता का श्रेय, बताया कैसे बनें क्रिकेटर

आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 33वां मुकाबला खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) आमने-सामने नजर आयी. जिसमें रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाया. जिस लक्ष्य का पीछा सीएसके (CSK) की टीम ने 3 विकेट से किया. मैन ऑफ द मैच मुकेश चौधरी ने इन्हें अपनी सफलता का राज खोला है.

मुकेश चौधरी ने खोला अपने सफलता का राज

लगातार मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मौका दिया है. जिसके कारण ही उनके प्रदर्शन में बेहतरी नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अब वो मैन ऑफ द मैच बने हैं. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में चौधरी ने कहा कि-

“ मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा. पुणे के बोर्डिंग स्कूल में था, हमे एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड मिलता था और मैं वहां हर तरह के खेल खेला करता था. क्रिकेट खेलने की कोशिश की और उसमें अच्छा लग रहा था. पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जहां मुझे तीन ओवर करने हैं. वास्तव में कोई दबाव नहीं है, अपने आस-पास इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से सारा दबाव अपने आप दूर हो जाता है. मैं बस एक अच्छा समय बिताना चाहता हूं और खुद का आनंद लेना चाहता हूं.”

पंजाब किंग्स के खिलाफ अगला मैच खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर पॉइटंस टेबल को बनाया मजेदार

ipl-2022-mi-vs-csk points table

रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) अपना अगला मुकाबला 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) अब लय हासिल करने का प्रयास करते हुए नजर आयेंगे. पिछले कुछ मैचों से वो पॉवरप्ले में विकेट निकाल रहे हैं, जो पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के खिलाफ भी वो करते हुए नजर आना चाहेंगे.

 

Tags: चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, मुकेश चौधरी, मुंबई इंडियस,