ODI series का आखिरी महामुकाबला बारिश की वजह से बीच में किया गया रद्द, जानिए किस टीम के नाम हुई ट्रॉफी

By Satyodaya On July 25th, 2022
ODI series का आखिरी महामुकाबला बारिश की वजह से बीच में किया गया रद्द, जानिए किस टीम के नाम हुई ट्रॉफी

इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) खेल रही है। वही वनडे सीरीज का एक-एक मैच दोनों टीमों ने अपने नाम कर लिया है अब एक मैच का निर्णायक मुकाबला हो रहा था। यह मुकाबला लार्ड्स के मैदान में खेला जा रहा था। लेकिन इसी दौरान बारिश ने आकर सब बर्बाद कर दिया। जिसके चलते दोनों टीमों को सीरीज के निर्णायक मैचों को बराबर शेयर करना पड़ा।

बारिश की वजह से यह मैच रद्द करने को मजबूर होना पड़ा। दरअसल आपको बता दें वनडे सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने 62 रनों से जीता था। वही दूसरा मैच इंग्लैंड टीम ने 118 रनों से जीत लिया था। लेकिन तीसरे मैच को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा।

बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा निर्णायक मुकाबला

ODI series का आखिरी महा मुकाबला बारिश की वजह से बीच में किया गया रद्द, जानिए किस टीम के नाम हुई ट्रॉफी

दरअसल तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के लार्ड्स के मैदान में खेला जा रहा था। लेकिन बारिश के चलते हैं यह पूरा मैच रद्द करना पड़ा। जिसकी वजह से दोनों टीमों को यह सीरीज शेयर करनी पड़ी। बारिश के कारण मैच में भी रुकावट से पहले 27.4 ओवर खेले जा चुके थे। लेकिन तभी बारिश हो गई और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा दोनों टीमों ने सीरीज की ट्रॉफी को साझा किया है।

ODI series का आखिरी महा मुकाबला बारिश की वजह से बीच में किया गया रद्द, जानिए किस टीम के नाम हुई ट्रॉफी

जिसके चलते शुरुआत में भी बारिश के कारण मैच में 50 से 45 ओवर कर दिए गए। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 45 वर्ष के मात्र 27.4 ओवर हो सके और तभी बारिश ने आकर फिर से विघ्न डाल दिया। इस दौरान साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे।

क्विंटन डी कॉक कर रहे थे बेहतरीन प्रदर्शन

ODI series का आखिरी महा मुकाबला बारिश की वजह से बीच में किया गया रद्द, जानिए किस टीम के नाम हुई ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी काक का बहुत बड़ा नुकसान हुआ बारिश के चलते उन्होंने अपना शतक नहीं बना पाया। क्विंटन डी कॉक शतक बनाने के बहुत करीब थे लेकिन उन्हें92 रनों पर ही संतोष करना पड़ा क्योंकि बीच में बारिश ने। सब कुछ बेकार कर दिया क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 76 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 13 चौके भी लगाए। दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही 159 रन बना रही हो पाई तभी बारिश ने आकर मैच को रद्द करवा दिया। जिसके चलते दोनों टीमों को ट्रॉफी को शेयर करना पड़ा है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने ट्रॉफी को आपस में साझा कर लिया है।

Read More-West Indies के दौरे पर इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, आ गया है शानदार फॉर्म में, खेली बेहतरीन पारी

 

Tags: क्विटंन डी कॉक, वनडे सीरीज,