32 की उम्र में जल्द संन्यास की खबर सुना सकता हैं यह खिलाड़ी, कभी माना जाता था भारत का उज्जवल भविष्य

By Twinkle Chaturvedi On July 3rd, 2022
मनीष पांडे 32 की उम्र में जल्द सुना सकते हैं संन्यास की खबर, नहीं मिल रहा हैं मौका

भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे (MANISH PANDEY) जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) का भविष्य कहा जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से मनीष खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यह खिलाड़ी पहले भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का अभिन्न अंग हुआ करता था। लेकिन खराब खेल के कारण पहले भारतीय टीम से छुट्टी हुई और अब आईपीएल (IPL) लीग से भी इनकी छुट्टी होती दिख रही हैं।

अब ऐसा लग रहा हैं कि मनीष पांडे जल्द ही अपने संन्यास की खबर सुना सकते हैं। क्योंकि अब भारतीय टीम और आईपीएल लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आ चुके हैं और मनीष की वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं।

32 की उम्र में मनीष पांडे को लेना पड़ेगा संन्यास

MANISH PANDEY

 

मनीष पांडे (MANISH PANDEY) ने जब भारत (INDIA) के लिए खेलना शुरू किया था तब वो भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन गए थे, लोगों ने उनमें भारत का भविष्य देख लिया था। मनीष ने भारत के लिए शानदार डेब्यू किया था। साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन की पारी खेल और इसके बाद सिडनी में 104 रनों का पारी से टीम को शानदार जीत दिलावाई थी। लेकिन मनीष का शानदार खेल ज्यादा समय तक उनके पास नहीं रह पाया। भारतीय सेलेक्टर्स ने मनीष को कई मौके भी दिए लेकिन वो उन मौकों पर खड़े नहीं हो पाए।

मनीष ने भारत के लिए 39 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं जिनमें 44.31 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं। मनीष को अपने करियर के दौरान कई बार चोटों का सामना भी करना पड़ा जिससे वो कंसिसटेंट नहीं रह पाए, और ज्यादा समय टीम से बाहर ही रहे। आज भारतीय टीम में नए युवा खिलाड़ियों की वजह से प्रतियोगिता काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। अब भारतीयटीम में उनकी वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं।

साल 2022 में थे आईपीएल का हिस्सा मगर नहीं दिखा पाए कमाल

M12: SRH vs LSG – Manish Pandey Wicket

मनीष पांडे (MANISH) ने आईपीएल (IPL) की शुरूआत धमाकेदार की थी। साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  के लिए खेलते हुए मनीष ने शानदार शतक जड़ा था और आईपीएल लीग में शतक जडने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। मनीष पांडे को साल 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)  ने 4.6 करोड़ रूपए में खरीदा था। लखनऊ के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बन मनीष ने 6 मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए।

इस प्रदर्शन के बाद लखनऊ की टीम ने मनीष को प्लेइंग 11 से ड्राप कर दिया। इससे पहले मनीष सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए खेला करते थे, लेकिन हैदराबाद की टाम ने उन्हें 2022 के ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मनीष के आईपीएल के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता हैं कि साल 2023 के सीजन में शायद ही कोई टीम उनके लिए इंटरस्टेड रहेगी।

Tags: आईपीएल, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, मनीष पांडे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद,