IPL 2022, LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स अपने प्लेइंग 11 में कर सकती है बड़ा बदलाव, दिग्गज को करेगी टीम से बाहर

By Akash Ranjan On May 7th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स अपने प्लेइंग 11 में कर सकती है बड़ा बदलाव, दिग्गज को करेगी टीम से बाहर

आईपीएल 2022 (IPL) के 15वें सीजन में 7 मई को होने वाले डबल हेडर मुकाबले में शनिवार को दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 10 में से 7 मैचों में जीत हासिल कर 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है।

वहीं औसत प्रदर्शन के बाद केकेआर भी धीरे धीरे अपनी लय पकड़ती दिख रही है। केकेआर 10 में से 4 मैच जीत कर 8 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स है मज़बूत स्तिथि में

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (Lucknow Super Giants) टीम में बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी साबित हुए है। केएल राहुल के बल्ले से अब तक 10 मैचों में 451 रन निकले है जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बीते मैच में छह रन की जीत में उन्होंने 77 रन की महत्वपूर्ण कप्तानी पारी खेली थी। केएल राहुल अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं जिससे केकेआर के गेंदबाजों उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायण के लिये उन्हें रोकना एक बड़ी चुनौती होने वाली है।

लेकिन कप्तान केएल राहुल के अलावा लखनऊ के अन्य बल्लेबाजों जैसे क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को भी अब अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत दिखाई दे रही है। इसके अलावा अब इस मैच में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर का प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी।

यह रही लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

Tags: LSG vs KKR, कोलकाता नाइट राइडर्स, डबल हेडर, लखनऊ सुपर जायंट्स,