IPL 2022, LSG vs RR: पर्पल कैप का ताज़ अब हुआ युजवेंद्र चहल के नाम, गुजरात के मोहम्मद शमी की हुई टॉप-5 में इंट्री

By Akash Ranjan On May 16th, 2022
IPL 2022, LSG vs RR: पर्पल कैप का ताज़ अब हुआ युजवेंद्र चहल के नाम, गुजरात के मोहम्मद शमी की हुई टॉप-5 में एंट्री

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 63 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला गया जहाँ राजस्थान ने इस मैच को 24 रनों से जीत लिया। यह रविवार को खेला जाने वाला डबल हेडर का दूसरा मुकाबला था। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। वही आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने चेन्नई (CSK)के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाया जिससे वो पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए है।

पर्पल कैप का ताज़ अब है युजवेंद्र चहल के नाम

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे टॉप पर आ गए है। युजवेंद्र चहल ने 13 मैचों में 7.76 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट अपने नाम किए है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (WANNINDU HASARANGA) अब साथ दूसरे पायदान पर ख़िसक गए है।

हसरंगा ने 13 मैचों में 7.48 की इकॉनमी के साथ 23 विकेट लिए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवर में 10.00 की इकॉनमी के साथ 5/4 है। पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 21 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा (KAGISO RABADA) है।

पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए है मोहम्मद शमी

आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 19 रन और 2 विकेट लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर्पल कैप की लिस्ट मे 18 विकटों के साथ चौथे पायदान पर आ गए है है। वहीं 18 विकटों के साथ हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। छठवें पायदान पर 18 विकटों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव है।

सातवें पायदान पर 18 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन है। इसी प्रकार लिस्ट में नौवें पायदान पर 18 विकटों के साथ हैदराबाद के उमरान मालिक है। नौवें पायदान पर 17 विकेट के साथ लखनऊ के आवेश खान है।

Tags: पर्पल कैप, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,