IPL 2022, LSG vs RR: युजवेंद्र चहल और जोस बटलर का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा, खेल में हुआ अब बड़ा बदलाव

By Aditya tiwari On April 11th, 2022
पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में युजवेंद्र चहल और जोस बटलर ने किया बड़ा बदलाव

आईपीएल 2022 (IPL 2020) का आज 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम नहीं कर पाई और 3 रनों से मैच हार गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ भी रोमांचक हो गई हैं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियो का है ऑरेंज कैप पर दबदबा

ipl-2022-lsg-vs-rr SHIMRON RECORD

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) का अब ऑरेंज कैप पर दावा थोड़ा कमजोर हुआ हैं जिसके कारण वो अब चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में ही 175 रन बनाए हैं. वहीं अब ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के भी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अब तक 4 मैचों में 218 रन ही बनाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 3 पर अब गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 180 रनों के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान क्विटंन डी कॉक नंबर 2 पर 188 रनों के साथ पंहुच गए हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर 5 पर मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के शिमरॉन हेटमायर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 168 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल अब टॉप पर

ipl-2022-lsg-vs-rr KRUNAL PANDYA

 

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में अब नंबर 2 पर कोलकाता नाईट राइडर्स के उमेश यादव (UMESH YADAV) 10 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि 5वें नंबर पर अब लखनऊ सुपरजांयट के आवेश खान (AVESH KHAN) 8 विकेट पंहुच गए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में नंबर 1 पर अब राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) नजर आ रहे हैं.

जिससे उनका अभी भी दावा मजबूत हुआ है. उन्होंने अब तक 11 विकेट लिए हैं. नंबर 4 पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा ही नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 8 विकेट हासिल किए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में अब तीसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 10 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल,
Exit mobile version