IPL 2022, LSG vs RCB, ELIMINATOR: फाफ डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय, रजत पाटीदार को कहा अगला सुपरस्टार

By Akash Ranjan On May 26th, 2022
IPL 2022, LSG vs RCB, ELIMINATOR: फाफ डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय, रजत पाटीदार को कहा अगला सुपरस्टार

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) की टीम के सामने फाफ डू प्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की चुनौती थी। केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाए।

जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम नहीं कर पायी और 14 रनों से मैच हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से रजत पाटीदार ने 54 गेंदों में 112 रन की ताबतोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (LSG vs RCB Faf Du Plessis Interview) ने क्या कहा आइये जानते हैं।

जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने कहा –

IPL 2022, RCB vs GT: फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली की कड़ी मेहनत का किया खुलासा, प्लेऑफ के लिए रोहित शर्मा पर जताया भरोसा

IPL 2022, RCB vs GT: फाफ डू प्लेसिस ने विराट कोहली की कड़ी मेहनत का किया खुलासा, प्लेऑफ के लिए रोहित शर्मा पर जताया भरोसा

 

लखनऊ के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद RCB आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गई है। हालाँकि, फाइनल मुकाबले से पहले टीम का सामना 27 मई को क्वालीफ़ायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से होगा। मालूम हो कि गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने (LSG vs RCB Faf Du Plessis Interview) कहा कि,

“आज का दिन खास था। रजत ने जिस तरह से खेला, उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। वह भी आज जैसे मैच में जहां अतिरिक्त दबाव था। रजत के पास सभी शॉट हैं। इस अवसर का उपयोग करना और आज की कड़ी मेहनत के लिए जश्न मनाना महत्वपूर्ण है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि हम भावुक थे और बहुत खुश थे।”

उन्होंने आगे रजत पाटीदार और हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए (LSG vs RCB Faf Du Plessis Interview) कहा कि,

“उसके पास सभी शॉट हैं। हर बार जब वह शॉट लगाता है, तो वह विपक्ष पर दबाव वापस डाल देता है। कुछ बड़ा होने के बावजूद इसे सेलिब्रेट करना जरूरी है। हम एक समूह के रूप में बहुत खुश थे। एक समूह के रूप में हमें कुछ शांत उपस्थिति की जरूरत थी। हर कोई शांत और तनावमुक्त था। हर्षल एक जोकर है। एक विशेष कार्ड जिसे मैं चुन सकता हूं। वह अहम ओवर फेंकते हैं। उनके दूसरे आखिरी ओवर ने हमारे लिए खेल बदल दिया।”

Tags: फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपरजांयट,