IPL 2022, LSG vs DC: क्विटंन डी कॉक और कुलदीप यादव ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ को बनाया मजेदार, लखनऊ के खिलाड़ियो का दबदबा

By Aditya tiwari On April 8th, 2022
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ को कुलदीप यादव और क्विटंन डी कॉक ने बनाया मजेदार

आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां मैच खेला गया. जहाँ लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम ने 20 ओवर में 149 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 6 विकेट से कर लिया. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ भी रोमांचक हो गई हैं.

क्विटंन डी कॉक ने ऑरेंज कैप के लिए दी जोस बटलर को चुनौती

क्विटंन डी कॉक का सोशल मीडिया पर दिखा जलवा, आयुष बदोनी भी छाए

ipl-2022-lsg-vs-dc QDK AYUSH HIT

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) का अब ऑरेंज कैप पर दावा थोड़ा कमजोर हुआ हैं जिसके कारण वो अब तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों में ही 149 रन बनाए हैं. वहीं अब ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के भी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अब तक 3 मैचों में 205 रन ही बनाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 5 पर अब लखनऊ सुपरजांयट के दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) 130 रनों के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान क्विटंन डी कॉक नंबर 2 पर 149 रनों के साथ पंहुच गए हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर 4 पर मौजूदा समय में लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल राहुल नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 132 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप की रेस में कुलदीप यादव भी हुए शामिल

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ को कुलदीप यादव और क्विटंन डी कॉक ने बनाया मजेदार

LSG vs DC ORANGE CAP PURPLE CAP

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में अभी भी नंबर 1 पर कोलकाता नाईट राइडर्स के उमेश यादव (UMESH YADAV) 9 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर अब लखनऊ सुपरजांयट के आवेश खान 7 विकेट पंहुच गए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में नंबर 2 पर अब राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) नजर आ रहे हैं.

जिससे उनका अभी भी दावा मजबूत हुआ है. उन्होंने अब तक 7 विकेट लिए हैं. नंबर 5 पर अब दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के कुलदीप यादव ही नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर अब पंजाब किंग्स के राहुल चाहर (RAHUL CHAHAR) 6 विकेटों के साथ नजर आ रहे हैं.

Tags: कुलदीप यादव, क्विटंन डी कॉक, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजांयट,