BAN vs IND: कप्तान लिटन दास ने मेंहदी हसन मिराज को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का सारा श्रेय, अगले मैच को लेकर दिया हिंट

By Adeeba Siddiqui On December 7th, 2022
लिटन दास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 4 दिसंबर से हुआ है. आज यानी 7 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला था जो की बांग्लादेश के ढाका में खेला गया. आज के इस मुकाबले में टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो की उसके लिए बिलकुल ठीक साबित हुआ और टीम भारत से 5 रनों से जीत गई. बंगलादेश की इस वनडे सीरीज में ये दूसरे जीत है जिसके बाद टीम के कप्तान लिटन दास ने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी बात कही.

लिटन दास का बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 7 दिसंबर को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. बांग्लादेश ने आज के मुकाबले में भी जीत हासिल कर ली और अब टीम 2–0 की बढ़त पर है. वहीं जीत की खुशी मनाते हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान दिया और कहा,

“बहुत खुश हूं, बतौर कप्तान अपनी पहली जीत से बेहद खुश हूं. हमें हमारे द्वारा बनाया गया लक्ष्य मजबूत लगा था, मगर फिर भी हम दबाद में थे. मेंहदी और महमुदुल्लाह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. दोनो ने शानदार साझेदारी निभाई. मैं अपने गेंदबाजों के क्रम को रोटेट करना चाहते था क्योंकि दूसरे हाफ के लिए ये पिच बिलकुल अनुकूल थी. हमारा अगले गेम के लिए भी फोकस जीत की ओर होगा.”

मैच में लिटन दास का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुवाबका खेला हुआ जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2–0 की बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश को टीम की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनिंग करते हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और अनामुल ने कुछ खास कमाल नहीं किया और टीम का पहला विकेट बेहद जल्दी गिर गया.

मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. और उन्होंने आज इस मुकाबले में महज 7 रन जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और महज 7 रन जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से महज 1 चौके देखने मिले. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद निराशाजनक रहा, उनका स्ट्राइक रेट महज 30.43 का रहा.

Tags: लिटन दास,