Lauren Katie Bell: इंग्लैंड ने इस खूबसूरत खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस

By Satyodaya On September 12th, 2022
Lauren Katie Bell: इंग्लैंड ने इस खूबसूरत खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस

Lauren Katie Bell: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले T20 मैच में 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में 21 साल की इंग्लैंड की खिलाड़ी लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने अपना T20 डेब्यू किया। इस खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कब हुआ जन्म?

Lauren Katie Bell: इंग्लैंड ने इस खूबसूरत खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस

2 जनवरी 2001 को विल्टशायर (Wiltshire) काउंटी के शहर स्विंटन (Swindon) में लॉरेन का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम लॉरेन कैटी बेल (Lauren Katie Bell) है। लॉरेन एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर पहचाने जाते हैं।

Lauren Katie Bell: इंग्लैंड ने इस खूबसूरत खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस

बाउंसर फेंकने में वह बहुत ही अधिक दक्ष हैं। उनकी हाइट करीबन 6 फीट है। यही कारण है कि उन्हें उनके करीब द शार्ड बुलाया जाता है।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Lauren Katie Bell: इंग्लैंड ने इस खूबसूरत खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाफ उतारा, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस
इंग्लैंड की वूमेन डोमेस्टिक क्रिकेट के बारेे में अगर बात करें तो लॉरेन बर्कशायर (Berkshire), मिडलेसेक्स (Middlesex), सदर्न वाइपर्स (Southern Vipers) और ब्रेव जैसी टीमों के लिए अपना खेल दिखा चुकी हैं । अभी तक इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने एक टेस्ट मैच 2 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला है।

 

टेस्ट मैच में 2 विकेट और वनडे में 1 विकेट लॉरेन ने हासिल किया।लॉरेन की खूबसूरती सबसे अलग है और उनकी स्माइल सबसे ज्यादा कातिलाना यही कारण है कि क्रिकेट के फैंस उनके दीवाने हैं इंग्लिश टीम में सिलेक्शन होने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती रहती है।

Read More-ASIA CUP, PAK vs SL, STAT REPORT: फाइनल मुकाबले में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, वानिंदु हसरंगा ने रच दिया एक नया इतिहास

Tags: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम, लॉरेन कैटी बेल, लॉरेन बेल,