VIDEO: कुलदीप यादव ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर! पुराने अंदाज़ में गेंदबाज़ को देख कप्तान धवन का रिएक्शन हुआ वायरल

By Akash Ranjan On October 11th, 2022
VIDEO : कुलदीप यादव ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर! पुराने अंदाज़ में गेंदबाज़ को देख कप्तान धवन का रिएक्शन हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया। कुलदीप इस पूरे सीरीज में अपनी पुराने लय में नज़र आये। दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी सिर्फ 99 रनों पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। अपने शबाब पर गेंदबाजी कर रहे कुलदीप को देखकर खुद कप्तान शिखर धवन एक अनोखे अंदाज में उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव ने 18 रन देकर झटके 4 विकेट

इस साल 2022 पूरी तरह से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम रहा है, इस साल की शुरुआत में आईपीएल के सीजन में कुलदीप अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्मे में नजर आए थे। अगर उनकी टीम प्लेऑफ़ तक का सफर तय करती तो वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाते। इसी प्रदर्शन के चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और अपना कहर जारी रखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप सधी हुई गेंदबाजी कर रहे थे।

लेकिन आखिरी मैच में वह अपने चरम प्रदर्शन पर आए। अपने कोटे के 4.1 ओवर में उन्होंने मात्र 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जब उन्होंने अपना तीसरा और साउथ अफ्रीका की पारी का 9वां विकेट झटका तो कप्तान शिखर धवन ने उनकी ओर बाहें फैलाते हुए अपना सिर झुका कर कुलदीप (Kuldeep Yadav) की सराहना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आख़िरी मुकाबला आज मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में मेजबान और मेहमान टीम एक एक जीत के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। यानि यह तीसरा मैच आख़िरी के साथ निर्णायक मैच भी था।

वहीं, इस मैच में मेजबान भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रनो पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

Tags: कुलदीप यादव, भारतीय क्रिकेट टीम,