IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने रोहित-द्रविड़ के बजाय इन्हें दिया सफलता का श्रेय, बताया वापसी की वजह

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
कुलदीप यादव

भारत और श्रीलंका के बीच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर बाजी मार ली. भारतीय टीम की ओर से आज स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव को अपने किफायती प्रदर्शन से श्रीलंका के तीन बड़े विकेट झटके और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.

कुलदीप यादव का बयान

भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला. कुलदीप यादव ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने के बाद बयान देते हुए कहा,

‘मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मुझे जब भी जो भी मौके मिलते हैं मैं उनका पूर्ण इस्तेमाल करते हुए उनमें अपना बेस्ट देना चाहता हूं. जब हम खेलते हैं तब हमें फोकस करना चाहिए. मैने अपनी गेंदबाजी को एंजॉय करते हुए किया. टीम का सहयोग जरूरी होता है लेकिन मैं उसके बारे में कुछ ज्यादा न सोचते हुए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं और बेस्ट करना चाहता हूं.

हमें हर बार अपने में सुधार करना चाहिए, आप हमेशा एक ही हिसाब में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हो. पिछले एक साल में मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, और इसका पूरा श्रेह एनसीए के कोचेस को जाता है. युजवेंद्र चहल ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया है, वो मौजूदा समय में टीम के साथ खेलते हैं और बल्लेबाजों के हिसाब को जज करते रहते हैं और मुझे भी काफी सलाह देते रहते हैं.’

कुलदीप यादव का प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने आज के इस मुकाबले में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने सबसे पहले अपना शिकार कुश्ल मेंडिस को 17वें ओवर में बनाया और उन्हें महज 34 रनों पर पवेलियन लौटाया.

इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी झटका. दासुन शनाका ने आज के मैच में महज 2 रन जड़े थे. इसके बाद उन्होंने 25वें ओवर में तीसरा विकेट झटका. कुल मिला कर पूरे मैच 3 विकेट अपने नाम किए और अंत में भारत की पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 रन जड़ते हुए टीम को मैच जीतने में अहम योगदान दिया.

Tags: कुलदीप यादव,