TV और मोबाइल ना होने के कारण कुलदीप सेन के पिता नहीं देख सके अपने बेटे का ड्रीम डेब्यू, पहले ही मैच में झटक लिए 2 विकेट

By Adeeba Siddiqui On December 6th, 2022
कुलदीप सेन

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज का आगाज परसों यानी 4 दिसंबर को हुआ है. भारत के युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन को इस पहले टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का अवसर मिला. कुलदीप सेन ने अपने डेब्यू मैच में घातक प्रदर्शन करते दिखे, उन्होंने इस मुकाबले में 37 रन लुटाए और 2 विकेट चटकाए. कुलदीप सेन ने अपने इस डेब्यू के लिए काफी ज्यादा मुसीबतों से भरा रहा है.

कुलदीप का संघर्षपूर्ण सफर

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन ने इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से किया. कुलदीप सेन ने यहां तक पहुंचने के पीछे काफी संघर्ष किया है और काफी मुसीबतों का सामना करते हुए आज वो यहां तक पहुंचे हैं. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, उनके पिता सैलून चलते हैं. कुलदीप के पिता की इनकम केवल उतनी ही थी जीतने उनका परिवार पाला जा सके. बेहद कम उम्र से क्रिकेट की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए कुलदीप सेन ने जम कर मेहनत की और अपने सपने को साकार करने के लिए जी जान लगाया.

तब जाकर आज कुलदीप का सपना पूरा हो सका और उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने पहले घरेलू क्रिकेट में अपना कदम रखा, उन्होंने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी से करियर का आगाज किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच खेले जिनमें इन्होंने 25 विकेट झटके. वहीं इसके बाद आईपीएल में भी इन्हें खेलने का मौका मिला जहां ये राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2022 में खेलते दिखे. आईपीएल 2022 में कुलदीप ने राजस्थान के लिए 7 आंच खेले जिनमें इन्होंने 8 विकेट हासिल किए और टीम के लिए किफायती रहे.

नहीं नसीब हुआ पिता को मैच देखने का मौका

भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन ने आखिरकार अपना सपना पूरा करते हुए भारतीय टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका तो हासिल कर लिया लेकिन कुलदीप का ये कामयाबी भरे लम्हे को देखना उनके पिता के नसीब में नहीं था. कुलदीप ने भारत के बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले हुए मैच से अपना डेब्यू किया, वहीं उन्होंने इस मुकाबले में बेहद किफायती प्रदर्शन किया.

कुलदीप सेन के इस डेब्यू मैच को देखने के लिए उनके पिता के पास कोई भी साधन नहीं मौजूद था जिसके सहारे वो उनका खेल देख पाते. कुलदीप सेन के पिता तो उनके इंटरनेशनल डेब्यू के बारे में भी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के जरिए पता चला है, इस बात का खुलासा खुद कुलदीप के पिता ने किया.

Tags: कुलदीप सेन,