Kohli-Rohit को दिखाया जाएगा टीम से बाहर का रास्ता, रिंकू-यशस्वी को मिला बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेंगे ये धुरंधर

By Sameeksha dixit On June 12th, 2023
Kohli-Rohit

Kohli-Rohit: WTC फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में 7 जून से 11 जून के बीच खेला गया. ये मुकाबला टीम इंडिया के परिपेक्ष में बहुत ही बुरा रहा. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बता दें की, इस फाइनल मैच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है की, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 गलत चुनी गई थी. आइए आपको बताते हैं की इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में क्या होने वाला है.

Kohli-Rohit को नहीं मिलेगी टीम में जगह, बदलेंगे समीकरण

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का इस गदा को जीतने का सपना अभी भी अधूरा है.

2013 में आखिरी बार टीम इंडिया ने फाइनल जीता था जब धोनी कप्तान हुआ करते थे. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है की, टीम अब अगले महीने यानी जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी.

जुलाई का महीना है टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण

जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. ऐसे में इस बार टीम इंडिया में आईपीएल में तबाही मचा चुके रिंकू सिंह को भी मौका मिलने वाला है. कोहली-रोहित (Kohli-Rohit) इस मैच में नहीं खेलेंगे. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जाएगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Kohli-Rohit) दोनों ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल में देशवासियों को निराश किया है. जिसकी वजह से अब टीम में इन दोनों के गेम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का शरीर अब नहीं दे रहा साथ, टेस्ट क्रिकेट से गए हैं थक, संन्यास की घोषणा के बीच सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Tags: भात बनाम वेस्टइंडीज, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विराट-रोहित,