भारतीय टीम के केएल राहुल या पाकिस्तान के बाबर आज़म कौन है टी20 में बेस्ट, जानिए क्या कहते हैं आकड़ें

By Akash Ranjan On June 5th, 2022
भारतीय टीम के केएल राहुल या पाकिस्तान के बाबर आज़म कौन है टी20 में बेस्ट, जानिए क्या कहते हैं आकड़ें

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आज़म (Babar Azam) का नाम मौजूदा वक़्त में टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर शुमार है। केएल राहुल जहाँ पहले क्रीज पर थोड़ा समय बिताते हैं और इसके बाद गेंदबाजों को धोना शुरू करते हैं तो वहीं बाबर आज़म शुरुआत से ही अपनी क्लास दिखाने के लिए माहिर हैं। टी20 में रैंकिंग की बात करें तो बाबर पहले पायदान पर हैं जबकि राहुल 10वें स्थान पर हैं। तो चलिए आज इनके आंकड़ों के आधार पर जानते हैं कि इन दोनों में से कौन टी20 का बेस्ट खिलाड़ी है?

तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 खिलाड़ी हैं केएल राहुल

मौजूदा वक़्त में केएल राहुल (KL Rahul) दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों में से है। राहुल भारत के लिए अब तक कुल 56 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1,831 रन निकले है। ग़ौर करने वाली बात है कि राहुल भारत के लिए टी20 में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जिन्होंने कुल 3313 रन बनाए हैं जबकि दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जिनके नाम 3,296 रन दर्ज हैं।

वहीं, टी20 में अंतरराष्ट्रीय शतकों की बात करें तो केएल राहुल (KL Rahul) के नाम दो शतक दर्ज हैं। इस प्रारूप में वो संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा 8 बल्लेबाज दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 23वें स्थान पर हैं।

टी20 में बाबर के नाम है सबसे तेज़ 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड

बाबर आज़म (Babar Azam) की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बाबर ने 52 परियों में इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 56 परियों में इस मुकाम को हासिल किया था। बाबर ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था।

वहीं, बाबर आज़म (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 2016 में अपना डेब्यू किया था और अब तक वो 74 मैचों में 2,686 रन उनके बल्ले से निकल चुके है। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 1 शतक भी जमाया है। इस फॉर्मेट में वो 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले पाक टीम के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने 2,514 रन जबकि शोएब मलिक ने 2,435 रन बना चुके हैं।

KL Rahul vs Babar Azam टी20 में बेस्ट कौन?

अगर यहाँ पर हम आंकड़ों के हिसाब से देखें तो कुछ मामलों में केएल राहुल (KL Rahul) बाबर आज़म (Babar Azam) पर भारी पड़ रहे हैं जबकि कुछ मामलों में बाबर राहुल पर भारी हैं। ऐसे में टी20 में बेस्ट कौन है, यह तय करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह क्रिकेट का खेल हैं, इसमें आंकड़े हमेशा बदलते रहते हैं। कोई आज आगे है तो कोई कल पीछे। इसका फैसला फैंस के हाथों में ही छोड़ देना चाहिए।

Tags: केएल राहुल, टी20, बाबर आजम,