केएल राहुल के साथ U-19 विश्व कप खेलने वाले वो 5 खिलाड़ी जो आज बन चुके है फेमस, एक बना विदेशी टीम का कप्तान

By Akash Ranjan On June 6th, 2022
केएल राहुल के साथ U-19 विश्व कप खेलने वाले वो 5 खिलाड़ी जो आज बन चुके है फेमस, एक बना विदेशी टीम का कप्तान

केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी में से एक हैं। बाकी कई खिलाड़ियों के जैसे केएल राहुल भी एक समय पर U19 टीम का हिस्सा रहे थे। राहुल साल 2010 में U19 टीम में शामिल हुए थे। केएल राहुल के वक़्त की टीम साल 2008 जैसी मुकाम तो हासिल नहीं कर पायी थी, जो विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम ने साल 2008 में U19 वर्ल्ड कप जीत कर किया था।

साल 2010 की U19 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आगे चलकर अपने करियर में काफ़ी अच्छा किया है। इस लेख में हम उन्हीं में से 5 खिलाड़ियों के बारे में जानने वाले है।

1. केएल राहुल के खास दोस्त मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) साल 2010 वाली U19 टीम में शामिल थे। मंयक अग्रवाल और केएल राहुल (KL Rahul) ने कई मौकों पर एक साथ क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद मयंक अग्रवाल टीम में ज़्यादा दिन टिक नहीं पाए और खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। आईपीएल 2022 में मंयक अग्रवाल, पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि एक कप्तान के तौर पर उनका परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा है।

2. मनदीप सिंह

मनदीप सिंह (Mandeep Singh) भी उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार हैं जो साल 2010 वाली U19 टीम में शामिल थे। मनदीप सिंह ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ U19 के अलावा आईपीएल में भी खूब साथ खेला है। उन्होंने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म भी किया है। मनदीप सिंह ने साल 2016 में अपना सीमित ओवरों क्रिकेट में डेब्यू किया था। टीम इंडिया में ज़्यादा मौका न मिल पाने के कारण वो अक्सर टीम से बाहर रहे और धीरे-धीरे उनकी फॉर्म खराब होती गई। इन दिनों वो टीम इंडिया से काफा दूर हैं।

3. हर्षल पटेल

इस साल रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा थे। इस साल आईपीएल में उन्होंने अच्छा खेल दिखया है। जिस वजह से होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हर्षल पटेल एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं।

4. जयदेव उनादकट

साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा रहे चुके जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इस साल आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से खलेते हुए नज़र आये थे। टीम इंडिया में ज़हीर खान के बाद कोई बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ आय़ा था। हालांकि, वो टीम के लिए ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। उनादकट इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं।

5 सौरभ नेत्रावलकर

सौरव नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) साल 2010 में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ U19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। सौरव ने कई सालों तक USA क्रिकेट टीम की कप्तानी की है, अभी भी वो USA क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। सौरव मुंबई रणजी टीम का भी हिस्सा रहे चुके हैं।

Tags: U-19 विश्व कप, केएल राहुल, जयदेव उनादकट, मनदीप सिंह, मंयक अग्रवाल, सौरभ नेत्रावलकर, हर्षल पटेल,