KL Rahul आईपीएल से हुए बाहर तो बैसाखी के सहारे चलते आए नज़र, जानिए क्या है वजह

By Sameeksha dixit On May 14th, 2023
KL Rahul

KL Rahul: आईपीएल इन दिनों धीरे-धीरे अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. बता दें की, लखनऊ की कप्तानी इस वक़्त हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल पांड्या कर रहे हैं. बता दें की, केएल राहुल इन दिनों आईपीएल छोड़कर लंदन में हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बैसाखी में दिख रहे हैं. बता दें की, इस फोटो को देखने के बाद उनके फैन्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. आइए बताते हैं की उनके साथ क्या हुआ था.

क्यों बैसाखी में नज़र आए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul?, जानिए वजह

बता दें की, आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह 16वें सीजन से बाहर हो गए थे. फिलहाल तो उनकी जगह क्रुनाल पांड्या ने ले ली है. वो अभी लखनऊ के कप्तान हैं. राहुल की कप्तानी में लखनऊ अच्छा प्रदर्शन कर रही थी.

केएल राहुल ने सोशल मीडिया एक तस्वीर श्रे की है जिसमें वो बैसाखी के सहारे खड़े दिख रहे हैं.  हालांकि उनके चेहरे पर खुशी की लहर है. इस वक़्त राहुल लंदन में हैं. चोट के बाद उनकी सर्जरी हुई है. उनके फैंस अब केएल राहुल की जल्दी रिकवरी होने की दुआ कर रहे हैं.

केएल राहुल के साथ नज़र आई उनकी पत्नी अथिया

वैसे तो जब राहुल (KL Rahul) के छोट लगी थी तब उस दिन ड्रेसिंग रूम में अथिया को स्पॉट किया गया था. वो काफी चिंतित नज़र आ रही थी. चोट कइ वजह से केएल राहुल लंदन गए और वहां उनकी जांघ की सर्जरी हुई. उनके साथ उनकी पत्नी अथिया भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

बताया जा रहा है की, राहुल दूसरी तस्वीर में वे अथिया के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो पर सुनील शेट्टी, मोहसिन खान समेत कई खिलाड़ियों और सेलेब्रिटी ने कमेंट किया है.

 

ये भी पढ़ें: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे कैमरुन ग्रीन, टेस्ट मैच में किया था शानदार परफॉर्मेंस

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या, लखनऊ सुपर जाइंट्स,