IND vs ZIM: “गेंदबाजों को इतनी इज्जत नहीं देनी थी”- केएल राहुल और शिखर धवन की धीमी पारी देख फैंस बुरी तरह भड़के

By Twinkle Chaturvedi On August 22nd, 2022
IND vs ZIM: "गेंदबाजों को इतनी इज्जत भी नहीं देनी थी"- केएल राहुल और शिखर धवन की धीमी पारी ने फैंस के मूड को किया चकनाचूर, जमकर हुए ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN TEAM) जिम्बाब्वे (ZIMBABWE) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे हैं। आज 22 अगस्त को इस सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्टेडियम (HARARE STADIUM)  में खेला जा रहा हैं। भारत के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के बल्ले से निकली शानदार शतकीय 130 रनों की पारी से  भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 289  रन बनाए हैं। केएल राहुल (KL RAHUL) और शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) आज ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन दोनों ही ओपनरों ने बहुत डिफेंसिव बल्लेबाजी की। जिसके चलते फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

शिखर धवन और केएल राहुल की बल्लेबाजी ने फैंस को किया निराश

आज भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आयी।   शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) और केएल राहुल (KL RAHUL) ने ओपनिंग करते हुए 63 रनों की साझेदारी निभाई। उसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को 282 रनों तक पहुंचाया। शुभमन गिल के बल्ले से आज शानदार शतकीय पारी भी देखने को मिली हैं।

आज शुभमन ने अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ते हुए अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा हैं। आज केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज आज काफी धीमी पारी खेलते नजर आए। शिखर धवन आज 40 रन के पर वहीं कप्तान केएल राहुल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत आज 300 प्लस का आंकड़ा भी रख सकती थी। मगर राहुल और धवन की धीमी पारी ने ऐसा होने नहीं दिया। फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के ट्विट

 

Tags: केएल राहुल, भारत बनाम जिम्बाब्वे, भारतीय क्रिकेट टीम, शिखर धवन,