IND vs ZIM: केएल राहुल खेलते नजर आएंगे जिम्बाब्वे दौरा, बीसीसीआई ने शिखर धवन को हटा कर सौंपी कप्तानी की जिम्मेदारी

By Twinkle Chaturvedi On August 11th, 2022
IND vs ZIM: केएल राहुल खेलते नजर आएंगे जिम्बाब्वे दौरा, बीसीसीआई ने शिखर धवन को हटा कर सौंपी कप्तानी की जिम्मेदारी

केएल राहुलः भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) 18 अगस्त से जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली हैं। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा पहले ही कर दी हैं। जिसमें शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) एक बार फिर कप्तानी संभालते दिखने वाले थे।

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली (VIRAT KOHLI), जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और केएल राहुल (KL RAHUL) जैसे खिलाड़ी इस दौरे में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। लेकिन अचानक से यह खबर आ गयी हैं कि केएल राहुल इस दौरे का हिस्सा बनकर टीम में शामिल हो गए हैं। साथ ही बीसीसीआई ने उन्हें दौरे की कप्तानी भी सौंप दी हैं।

जिम्बाब्वे दौरे में केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी

केएल राहुल (KL RAHUL) आईपीएल (IPL) के बाद साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन चोट के चलते वह सीरीज से बाहर हो गए। सर्जरी के कारण वह इंग्लैंड दोरे (ENGLAND TOUR) में भी खेलते दिखाई नहीं दिए थे। केएल राहुल ठीक होते नजर आ रहे थे, वह वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES) के टी20 टीम में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वापस से मेडिकल कारणों के चलते वह बाहर हो गए।

जिसके कारण वो जिम्बाब्वे दौरे (ZIMBABVE TOUR) से भी बाहर हो गए थे। इस दौरे में भारतीय सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे। जिसके चलते शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन आज 11 अगस्त को बीसीसीआई ने जानकारी दी हैं कि केएल राहुल ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया हैं, जिससे वह जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा होगा।

बीसीसीआई (BCCI) ने  राहुल की वापसी के साथ उन्हें कप्तानी भी सौंप दी हैं। शिखर धवन (SHINKHAR DHAWAN)  जो इस दौरे में कप्तानी संभालने वाले थे। उन्हें उप-कप्तान भी बना दिया हैं। केएल राहुल जल्द ही एशिया कप में भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। एशिया कप (ASIA CUP) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान  अगस्त को किया गया था, इस टूर्नामेंट में राहुल उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध्द कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Tags: केएल राहुल, जिम्बाब्वे दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम, शिखर धवन,