LSG vs GT: केएल राहुल के इस खराब फैसले के कारण गुजरात टाइटंस से हारी लखनऊ सुपरजांयट, राहुल तेवतिया ने बदल दिया खेल

By Aditya tiwari On March 29th, 2022
RAHUL DEWATIA

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया. जहाँ पर दोनों नई टीमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीमें आमने-सामने नजर आई. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद केएल राहुल की लखनऊ सुपरजांयट ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम ने 5 विकेट से कर लिया.

लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने दिया 159 रनों का लक्ष्य

AYUSH BADONI

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) की शुरूआत बेहद खराब रही. मात्र 29 रनों पर ही 4 विकेट टीम ने गंवा दिया था. केएल राहुल (KL RAHUL), क्विटंन डी कॉक, इविन लुईस और मनीष पांडे (MANISH PANDEY) को मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) ने बहुत परेशान किया. कप्तान केएल राहुल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस दौरान उन्होंने 3 बड़े विकेट भी अपने नाम किया.

लेकिन उसके बाद आयुष बदोनी (AYUSH BADONI) ने 54 रन बनाए तो वहीं दीपक हड्डा (DEEPAK HOODA) ने भी शानदार 55 रन बनाए. अंत में क्रुनाल पांडया ने भी 21 रन बनाए. जिसके कारण ही लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. शमी ने जहाँ 3 विकेट तो वहीं राशिद खान (RASHID KHAN) 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं तेज गेंदबाज वरूण आरोन (VARUN AARON) ने 2 विकेट अपने नाम किया.

केएल राहुल की खराब कप्तानी से हारी लखनऊ सुपरजांयट
HARDIK PANDYA

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की शुरूआत भी बेहद खराब रही. शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) अपना खाता नहीं खोल पाए तो वहीं विजय शंकर (VIJAY SHANKAR) ने मात्र 4 रन ही बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्य वेड ने 30 रन बनाए तो वहीं कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने भी 33 रनों की अहम पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 30 रनों की पारी खेली.

राहुल तेवतिया (RAHUL TEWATIA) ने जिसके बाद 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से मैच जीता दिया. केएल राहुल ने 16वां ओवर दीपक हुड्डा ने करवां करके बहुत बड़ी गलती की जिसकी सजा टीम को मिली और जीते हुए मैच में हार मिली. लखनऊ सुपरजांयट के लिए दुश्मंथा चमीरा ने 2 विकेट को वहीं दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) और क्रुनाल पांडया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

 

Tags: आयुष बदोनी, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजांयट, हार्दिक पांडया,