KL Rahul के लिए लड़ी उनकी पत्नी अथिया शेट्टी, कहा “मैं चुप हूँ इसका मतलब ये नहीं कि….”

By Sameeksha dixit On May 29th, 2023
KL Rahul

KL Rahul: वैसे तो आईपीएल के फाइनल तक लखनऊ अपनी जगह नहीं बना पाई. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल एक मैच में चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे. बता दें की, इसी के चलते वो लंदन गए थे अपनी जांघ की सर्जरी के लिए. उनकी सर्जरी की वजह से वो काफी सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. हालाँकि, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनको लेकर कटाक्ष कर रहे हैं. आइए बताते हैं की उनकी पत्नी ने इसको लेकर क्या कहा है.

KL Rahul की पत्नी आए उनके बचाव में सामने

वैसे तो  भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल लगातार चर्चा में रहते हैं. कभी अपने फॉर्म तो कभी चोट की वजह से वो सुर्खिया बटोर ही लेते हैं. अबकी बात मामला बिल्कुल अलग है. इन दिनों केएल राहुल से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

बता दें की, आईपीएल में लखनऊ की टीम अपनी जगह नहीं बना पाई. इसको लेकर लखनऊ को काफी ट्रोल भी किया गया था. इसी के साथ, टीम इंडिया के ओपनर और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है.

अथिया ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अब केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया अपनी पति के बचाव में सामने आई है. उन्होंने ने अपनी बात सीधे और साफ तरीके से रखते हुए घटिया हरकत करने वालों को फटकार लगाई है. उनका ये स्टोरी बहुत वायरल हो रही है. आथिया ने लिखा,

“मैं आम तौर पर किसी बात पर प्रतिक्रिया देने की जगह पर चुप रहना पसंद करती हूं लेकिन कभी-कभी अपने आप के लिए भी खड़ा होना बहुत जरूरी हो जाता है.”

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पति KL Rahul को चोटिल देख तकलीफ में आई अथिया शेट्टी, ड्रेसिंग रूम में फौऱन दौड़कर लिया सेहत का जायजा

Tags: अथिया शेट्टी, केएल राहुल,