केन विलियमसन पर मिनी ऑक्शन में ये टीम लगा सकती है करोड़ो का दांव, सनराइजर्स हैदराबाद को आ जाएगा रोना

By Adeeba Siddiqui On December 3rd, 2022
केन विलियमसन

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन अगले महीने यानी दिसंबर में 23 तारीख को होना है. इस मिनी ऑक्शन पर हर फ्रेंचाइजी की निगाहें लगी हुई हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़िया लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शुमार है जिसे सुन कर हैरानी हो रही है. एसआरएच की टीम ने तो अपने कप्तान केन विलियमसन को रीलीज कर दिया है.

एसआरएच ने किया कप्तान केन विलियमसन को रिलीज

आईपीएल फ्रेंचाइजी एसआरएच की टीम ने आईपीएल 2023 से पहले अपने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज कर दिया जो की बेहद चौकाने लायक रहा. टीम ने विलियमसन के साथ साथ कई अन्य खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है. इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा है.

केन विलियमसन को रीलीज करने के पीछे का कारण भी आईपीएल 2022 में उनका खराब फॉर्म रहा है. आईपीएल 2022 में केन विलियमसन टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और न ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे. आईपीएल 2022 में केन विलियमसन ने 13 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने महज 216 रन जड़े थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.51 का रहा और उनका औसत 19.64 का रहा.

ये टीम लगा सकती है विलियमसन पर बोली

आईपीएल 2023 के लिए केन विलियमसन पर कई टीमें बोली लगा सकती हैं. इस सूची में एक नाम केकेआर का है जो की सबसे ऊपर है. कयास है की इस सीजन के लिए विलियमसन को केकेआर अपने साथ शामिल करना चाहेगी क्योंकि विलियमसन के पास अच्छा खासा कप्तानी का अनुभव है.

आईपीएल में कई साल तक एसआरएच की कप्तानी संभाली और फिर न्यूजीलैंड की नेशनल टीम की कमान तो संभालते ही हैं. केकेआर की टीम को एक कप्तान की सख्त जरूरत है क्योंकि केकेआर के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और न ही वो टीम की कप्तानी सही तरह से कर पाए थे. इस सब को देखते हुए ऐसे में केन विलियमसन एक अच्छा विकल्प उपलब्ध हैं.

Tags: केकेआर, केन विलियमसन,