IPL 2022, KKR vs RR, STAT: इस मैच में बने 11 बहुत बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On April 19th, 2022

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 30वां मुकाबला खेला गया. जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) एक दूसरे के खिलाफ थी. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 217 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर नहीं कर पायी और 7 रनों से कर गई.  इस मैच में 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया.

इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

ipl-2022-kkr-vs-rr jos buttler

1. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें केकेआर की टीम ने 13 मैच तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

2. सुनीन नरेन पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने केकेआर के लिए 150 आईपीएल मैच खेले हैं.

3. देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने आज आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

4. आरोन फिंच ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 350 मैच पूरे कर लिए हैं.

kkr-vs-rr yuzvendra chahal hit

5. जोस बटलर ने आज अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा है.

6. आरोन फिंच (AARON FINCH) ने आज अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया है.

7. युजवेंद्र चहल ने आज आईपीएल में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है.

8. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने आईपीएल करियर के अपने 18वां अर्धशतक आज लगाया है.

kkr-vs-rr yuzvendra chahal hit

9. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने आईपीएल में पहली बार हैट्रिक लिया है.

10. केकेआर (KKR) ने ब्रेबोर्न में 5 मैच खेले हैं, जिन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

11. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने इस आईपीएल सीजन में दूसरा शतक लगाया है.

Tags: कोलकाता नाईट राइडर्स, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version