IPL 2022, KKR vs RR: जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा, इसकी रेस अब हुई बेहद रोमांचक

By Aditya tiwari On April 19th, 2022
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आगे निकले जोस बटलर और युजवेंद्र चहल

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 30वां मुकाबला खेला गया. जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीमें आमने-सामने नजर आयी. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 217 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा केकेआर नहीं कर पायी और 7 रनों से कर गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और मजेदार हो गई है.

जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में पहुंचे बहुत आगे निकले

ipl-2022-kkr-vs-rr jos buttler

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 6 मैचों में 375 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर अभी भी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) नजर आ रहे हैं. इन्होंने 5 मैचों में अब तक 228 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब 5वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शिवम दूबे (SHIVAM DUBE) नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 6 मैच में 226 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 6 मैच में 235 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में दूसरे नंबर पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 236 रन बनाए हैं.

टी नटराजन से पर्पल कैप की रेस में बहुत आगे निकले युजवेंद्र चहल

kkr-vs-rr yuzvendra chahal hit

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 17 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 2 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब तीसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 11 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 5 पर 11 विकेटो के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा हैं. 11 विकेटो के साथ अब लखनऊ सुपरजांयट के आवेश खान पर्पल कैप की रेस में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version