IPL 2022, KKR vs LSG, STAT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से रच दिया नया इतिहास

By Aditya tiwari On May 8th, 2022
IPL 2022, KKR vs LSG, STAT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से रच दिया नया इतिहास

एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 53वां मैच खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) एक दूसरे के खिलाफ थी. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. जिस लक्ष्य का केकेआर (KKR) नहीं कर पायी और 75 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. सुनील नरेन (SUNIL NARINE) ने इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, सुनील नरेन ने रच दिया एक नया इतिहास

1. लखनऊ सुपरजांयट और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल में पहली बार आमने-सामने आयी. जिसमें लखनऊ की टीम ने बढ़त बना ली है.

2. दीपक हुड्डा ने आज आईपीएल में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

3. नीतीश राणा (NITISH RANA) ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 150 मैच पूरे कर लिए हैं.

4. सुनील नरेन (SUNIL NARINE) ने आज आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

5. दीपक हुड्डा ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 2500 रन बना लिए हैं.

6. सुनील नरेन तीसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में 1000 रन और 100 विकेट हासिल किए हैं. उनसे पहले ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने ऐसा किया है.

7. क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ने आज आईपीएल में 19वां अर्धशतक लगाया है.

8. भारत में आईपीएल मैचों में केकेआर के लिए दूसरा सबसे कम स्कोर – 2008 में वानखेड़े में 68 ऑल-आउट बनाम एमआई का एकमात्र सबसे कम स्कोर

9. पॉवरप्ले में केकेआर (KKR) द्वारा खोए गए 23 विकेट – इस सीजन में एक तरफ से सबसे ज्यादा

Tags: कोलकाता नाईट राइडर्स, दीपक हुड्डा, लखनऊ सुपरजांयट, सुनील नरेन,