IPL 2022, LSG vs KKR: मैन ऑफ़ द मैच रहे आवेश खान ने बताया अपनी घातक गेंदबाज़ी का राज, इनको दिया सफलता का श्रेय

By Akash Ranjan On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: मैन ऑफ़ द मैच रहे आवेश खान ने बताया अपनी घातक गेंदबाज़ी का राज, इनको दिया सफलता का श्रेय

आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एमसीए स्टेडियम में खेला गया। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में कोलकाता की टीम 14 ओवर में 101 रन पर ही घुटने टेक दिए। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को मैच जीतने वाले प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।

14 ओवर में बिख़र गई कोलकाता की पूरी टीम

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शुरुआत सबसे ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ बाबा इंद्रजीत शून्य पर आउट हुए, इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी सस्ते में निपट गए। हालांकि बीच में आंद्रे रसेल की आतिशी पारी से केकेआर के लिए जीत की थोड़ी सी उम्मीदें जरूर जगी, लेकिन उनके आउट होने से सारी उम्मीदें पर पानी फिर गया।

आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन बनाए। रसेल ने इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। लेकिन दूसरे छोर से कोई एक भी बल्लेबाज़ ज़्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सका। नतीज़तन केकेआर के सभी 10 बल्लेबाज आउट हुए और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 रनों से मुकाबले को जीत लिया।

 

शानदार खेल के लिए आवेश खान को मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड मिला

कोलकाता के खिलाफ इस मैच में आवेश खान (Avesh Khan) ने बेहद घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आवेश खान (Avesh Khan) ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद आवेश खान (Avesh Khan) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि,

” रसेल को आउट करना हमारा लक्ष्य था। कप्तान राहुल के साथ हमारी बातचीत हुई, बात यह थी कि अगर मैं हार्ड लेंथ की गेंद पर छक्का लगता है तो भी कोई दिक्कत नहीं थी। रसेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। ”

आवेश खान (Avesh Khan) ने आगे कहा,

” मेरे पिताजी हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, यहां तक ​​कि कोच, राहुल और गौतम भी मुझे प्रेरित करते हैं। अपनी टीम को जिताने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। पिछले चार मैचों में हमने दूसरी गेंदबाजी की है, इसलिए हमें पिच का अंदाजा है।”

 

Tags: आवेश खान, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स,