किरोन पोलॉर्ड के 600 टी20 मैच पूरे होने पर हार्दिक पांड्या और बुमराह ने कही ऐसी बात, फैंस का जीत लिया दिल

By Sameeksha dixit On August 10th, 2022
किरोन पोलॉर्ड के 600 टी20 मैच पूरे होने पर हार्दिक पांड्या और बुमराह ने कही ऐसी बात, फैंस का जीत लिया दिल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के दिग्गज़ खिलाड़ी किरोन पोलॉर्ड को टैग करते हुए रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी के साथ अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बधाई दी है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हार्दिक ने ट्विटर पर किया ट्वीट

” 600 मैच के लिए बधाई पॉली.” हार्दिक पटेल और किरोन पोलॉर्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से साथ में खेलते हैं. दोनों के बीच इस दौरान बड़ी गहरी दोस्ती हो चुकी है.

जसप्रीत बुमराह ने भी किया ट्वीट

हालांकि टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इसी टीम (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं. बुमराह ने भी किरोन पोलॉर्ड को टैग करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,

‘ 600 मैच! अविश्वसनीय प्लेयर के लिए अश्विसनीय उपलब्धि! मुबारक हो पॉली.’

आपको बता दें, किरोन पोलॉर्ड ने नाबाद 34 रन की पारी में 11 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाए. इस मुकाबले में पोलार्ड की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज के 35 वर्षीय लोकप्रिय बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड ने 600 T20 मैचों की 533 पारियों में 31 की औसत से कुल 11723 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी भी लगाई हें। T20 क्रिकेट जगत में किरोन पोलार्ड 780 से ज्यादा छक्के जड़ चूके हैं.

साथ ही उन्होंने अपनी मध्यमगति की गेंदबाजी से कुल 309 विकेट भी उखाड़े हैं. T20 में फॉर्मेट में पोलार्ड की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलार्ड के बाद उन्हीं की टीम वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का नाम शामिल है. ड्वेन ब्रावो ने कुल 543 T 20 मैच खेले हैं. हालांकि उनके इस की अलावा लिस्ट में अभी तक कोई भी खिलाड़ी 500 का आंकड़ा नहीं छू सका है.

 

Tags: कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या,