किरोन पोलार्ड ने पहले 600वां टी20 मैच का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर तुफानी पारी से मनाया जश्न, देखें वीडियो

By Akash Ranjan On August 10th, 2022
किरोन पोलार्ड ने पहले 600वां टी20 मैच का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर तुफानी पारी से मनाया जश्न, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के पूर्व और दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंग्लैंड में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के दौरान लंदन स्प्रिट की तरफ से खेलते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करी। उन्होंने 309 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 11 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के भी जड़े।

खेला अपना 600वां टी20 मैच

किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो अब 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही किरोन पोलार्ड ने ये कारनामा अपने नाम कर लिया।

इस मैच के बात करे तो पोलार्ड की लंदन स्प्रिट ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 52 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 98 गेंद पर सिर्फ 108 रन बनाकर सिमट गई।

किरोन पोलार्ड का शानदार करियर

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का टी20 करियर लाजवाब रहा है। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में बहुत ज्यादा रन बना चुके हैं। वो दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं। किरोन पोलार्ड ने अभी तक अपने 600 टी20 मुकाबलों में कुल 11723 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा है और 56 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार 151 का रहा है और इससे पता चलता है कि वो टी20 प्रारूप में कितने खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं।

Tags: 600वां टी20 मैच, किरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज,