इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात, फिर ट्विटर पर शेयर की फोटो

By Tanu Chaturvedi On March 5th, 2023
केविन पीटरसन

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके केविन पीटरसन ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन में हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद किया ट्वीट

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने दोनों भारतीय नेताओं से मुलाकात के बाद ट्वीट और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर कर कुछ बातें कही हैं। केविन पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, ”आपके जन्मदिन पर चीतों की रिहाई के बारे में इतनी भावुकता और गर्मजोशी से बात करना सम्मान की बात है। आपकी संक्रामक मुस्कान और दृढ़ हाथ मिलाने के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं, सर।”

केविन पीटरसन के बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी सोशल मीडिया पर खबर ट्वीट कर फोटो शेयर की। साथ ही केविन पीटरसन ने कैप्शन में लिखा, “आज सुबह सबसे शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद, मिस्टर अमित शाह। आकर्षक बातचीत। दयालु, देखभाल करने वाला और प्रेरक व्यक्ति, धन्यवाद। अमित शाह ने भी अपने हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं और कहा, “इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से मिला। उनके साथ कई विषयों पर दिलचस्प बातचीत हुई।”

कैसा है केविन पीटरसन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने केविन से सिर्फ 104 टेस्ट मैचों में 8000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 136 ओडीआई में 4440 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। केविन ने कई बार दुर्लभ जानवरों और राइनोसोरस के संरक्षण के लिए लगातार काम करते हैं। उन्होंने अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में एक लग्जरी रिजॉर्ट्स के बनाया है। अपने इन्हीं कामों को लेकर वह चर्चा में रहे थे।

Tags: केविन पीटरसन, केविन पीटरसन की पत्नी,