टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के पास है इतनी संपत्ति, कभी 2100 रुपये में भी गुजारे हैं दिन

By Tanu Chaturvedi On February 26th, 2023
कपिल देव

भारतीय टीम को पहली बार 1983 में विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव अपने समय के ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले व 400 विकेट लेने वाले कपिल एकमात्र खिलाड़ी हैं। 1983 में वर्ल्ड कप के दौरान जो भी हुआ उस पर 83 फिल्म बनी थी। फिल्म 83 भी रीलीज होने वाली थी, जो कोविड के कारण रुकी हुई है। आइए आपको बताते हैं कपिल की पर्सनल लाइफ के बारे में…

टीम के कोच रहे कपिल देव

अपने क्रिकेट करियर के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ बतौर कोच भी टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। कपिल लंबे समय तक टीम के कोच के पद पर नियुक्त नहीं रहे। कपिल के अनुसार उनके समय में वर्ल्ड कप में भी एक मैच के लिए उनको सिर्फ 2100 रुपये मिलते थे। 2012 में कपिल देव BCCI की हिन्दी कॉमेन्ट्री टीम के सदस्य है। कपिल देव ने 2008 में प्रादेशिक सेना (territorial army) में भाग लिया और लेफ्टिनेंट कर्नल बने। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ $30 मिलियन यानी 220 करोड़ रुपये है।

उनकी कमाई व निवेश उन्हें बड़ी सम्पत्ति का मालिक बनाती हैं। कपिल देव के नाम ज़िकोम इलेक्ट्रोनिक्स के 5% शेयर की हिस्सेदारी है। वहीं, कपिल की ‘देव मस्को प्राइवेट लिमिटेड’ कम्पनी में भी हिस्सेदारी हैं। ये कंपनी फ्लड लाइट का काम करते हैं। बाराबती स्टेडियम कटक, पीसीए स्टेडियम मोहाली और ब्रेबोर्न स्टेशन, मुंबई के मैदानों में इसी कम्पनी ने फ्लड लाईट्स का काम किया है। 2018 में एशिया पेसिफिक सीनीयर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

फिल्म में इस एक्टर ने निभाई भूमिका

कपिल देव की जिंदगी पर आधारित फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने काम किया है। रणवीर सिंह ने कपिल की भूमिका निभाने की पूरी कोशिश की है। फिल्म को क्रिकेट फैंस ने काफी पसंद भी किया था, वह अपनी कॉमेंट्री की अदा के कारण भी चर्चा में रहते हैं।

Tags: कपिल देव, क्रिकेटर की पत्नी, टीम इंडिया,
Exit mobile version