टीम इंडिया के वो 5 खिलाड़ी जो हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ करते थे कमाल, एक प्लेयर से तो बुरी तरह डरता था पाक

By Sameeksha dixit On August 28th, 2022
टीम इंडिया के वो 5 खिलाड़ी जो हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ करते थे कमाल, एक प्लेयर से तो बुरी तरह डरता था पाक

टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जबरदस्त रहा हैं, भारत पाकिस्तान का मुकाबला काफी गर्म माहौल में होता हैं, ज़ब भी दोनों टीम आपस में भिड़ती हैं तो लगता हैं, मानो ये क्रिकेट का मैदान नहीं युद्ध का मैदान हो. दोनों देशों के खिलाड़ी भी जीतने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं. हर भारतीय टीम इंडिया को भरपूर समर्थन देता है और मैच का लुफ्त उठाता हैं.

आज हम आपको इस लेख में टीम इंडिया के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए हर मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं.

1. अनिल कुंबले

टीम इंडिया के लजबरदस्त गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) को भारतीय क्रिकेट टीम का महानतम स्पिनर माना गया हैं. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 34 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54 विकेट झटके हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उनकी गेंद को को खेलना पाकिस्तान के लिए इतना आसान नहीं होता था.

2. वेंकटेश प्रसाद

टीम इंडिया के एक और धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) भारत की ओर से खेलने वाले एक मीडियम फास्ट गेंदबाज थे. प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 29 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्‍तान टीम के 43 विकेट उखाड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ प्रसाद ने एक ही वनडे मैच में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे, जो प्रशासन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं.

3. जवागल श्रीनाथ

इस श्रेणी में अगला नाम हैं, जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज हैं. श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 36 मैच खेले हैं, और 54 विकेट झटके है. श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर का रहा हैं. श्रीनाथ ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच में विजयी बनाया हैं.

4. कपिल देव

सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में ही भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था. कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 32 मुकाबले खेले हैं. इन 32 मैच में कपिल देव ने तेज गेंदबाजी करते हुए कुल 42 विकेट झटके हैं.

5. इरफान पठान

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए हमेंशा फेमस रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होनें कुल 23 वन-डे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.37 रन प्रति ओवर का रहा हैं.

READ MORE: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आई भारतीय टीम के खुशखबरी, टीम से जुड़े कोच राहुल द्रविड़

Tags: अनिल कुंबले, इरफ़ान पठान, कपिल देव, टीम इंडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम,