पाकिस्तानी क्रिकेटर Kamran Akmal के घर बकरीद के 2 दिन पहले हुई चोरी, चोर चुरा ले गए कीमती बकरा

By Satyodaya On July 9th, 2022
पाकिस्तानी क्रिकेटर Kamran Akmal के घर बकरीद के 2 दिन पहले हुई चोरी,चोर चुरा ले गए कीमती बकरा

पाकिस्तान के सबसे मशहूर खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) भले ही इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं हर जगह इन्हीं की चर्चाएं हो रही है। कामरान अकमल (Kamran Akmal) पाकिस्तान टीम से 5 सालों से बाहर चल रहे हैं आखिरी बार उन्होंने इंटरनेशनल में 2017 में खेला था तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं इन दिनों फिर से एक बार कामरान अकमल (Kamran Akmal) चर्चा में आ गए हैं।

वजह जानकर आप भी काफी हैरान रह जाएंगे। बकरीद के 2 दिन पहले कामरान अकमल का एक बकरा चोरी हो गया बेहद कीमती बकरा चोरी हुआ। जिसका खुलासा खुद क्रिकेटर के पिता ने किया है।

बकरीद के 2 दिन पहले कामरान का बकरा हुआ चोरी

पाकिस्तानी क्रिकेटर Kamran Akmal के घर बकरीद के 2 दिन पहले हुई चोरी,चोर चुरा ले गए कीमती बकरा

पाकिस्तान टीम के मशहूर खिलाड़ी कामरान अकमल के घर में चोरी हो गई है उनका बकरा चोरी हो गया है। दरअसल दरअसल बातचीत के दौरान अकमल के पिता ने खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि 6 बकरे खरीदे थे जिसमें उनका एक बकरा चोरी हो गया है हालांकि अकमल के परिवार वालों ने उन्हें दिलासा दिलाया की उन्हें पकड़ा ढूंढ कर दिया जाएगा।

पाकिस्तानी क्रिकेटर Kamran Akmal के घर बकरीद के 2 दिन पहले हुई चोरी,चोर चुरा ले गए कीमती बकरा

उन्होंने बताया कि या बकरा लाहौर में एक निजी हाउसिंग सोसायटी में घर के बाहर बांधा हुआ था चोरों ने सबसे कीमती बकरा चुरा लिया है। दरअसल 10 जुलाई यानी रविवार को बकरीद का त्यौहार है और चोरों ने उनके बकरीद के त्यौहार में खलल डालती है उनके घर से बकरा चोरी कर ले गए हैं यह बकरा कुर्बानी के लिए तैयार किया गया था बकरीद के दिन इसकी कुर्बानी देनी थी। लेकिन चोरों ने उसे ही चुरा लिया।

कुर्बानी देने के लिए 90 हजार का खरीद लाए थे बकरा

पाकिस्तानी क्रिकेटर Kamran Akmal के घर बकरीद के 2 दिन पहले हुई चोरी,चोर चुरा ले गए कीमती बकरा
चोरों ने जो बकरा चुराया है उसकी कीमत 90 हजार थी और सबसे कीमती बकरा था बकरीद के दिन इसकी कुर्बानी देने के लिए इसे खरीद कर लाए थे बकरा चोरी हो जाने से वह काफी परेशान है उनके त्यौहार में खलल पड़ गई है। इन दिनों अकमल अपने बकरे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अगर कमरान प्रोफेशनल की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 53 टेस्ट मैच और 157 वनडे, 58 t20 मैच खेले हैं। इन्होंने पाकिस्तान टीम में अहम योगदान दिया है। अकमल पहली बार सुर्खियों में नहीं बल्कि इससे पहले कई बार चर्चा में आ चुके हैं।

Read More-ODI Cricket में विश्व की यह 4 टीमें पार कर सकती हैं 500 का स्कोर, यह टीम मात्र 2 रन से रह गई दूर

 

Tags: कामरान अकमल, पाकिस्तानी क्रिकेटर,