वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने मात्र 10 गेंद खेलकर ही टी20 मैच में जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
टीम इंडिया के एक खिलाड़ी सहित 4 ऐसे प्लेयर जो 10 गेंद खेलकर बने प्लेयर ऑफ द मैच

क्रिकेट (Cricket) में हर खिलाड़ी अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत ही याद किया जाता हैं. टीम इंडिया में भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कई यादगार लम्हें अपने फैंस को दिए हैं. साथ ही क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाए है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. आज हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने बहुत ही कम गेंद का सामना करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

जिन्होंने कम गेंदों में ‘मैन ऑफ द मैच’ का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया हैं. आपको इस बात की ख़ुशी भी होगी की इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के शानदार विकेट-कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम इस श्रेणी में सबसे ऊपर हैं. कार्तिक ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ विरुद्ध निदहास ट्रॉफी के फाइनल में जबरदस्त पारी खेली थी, जिसमें उन्हें “मैन ऑफ द मैच का” अवार्ड भी मिला. जब भारतीय टीम को 2 ओवरों में 34 रनों की जरूरत थी, तब कार्तिक के बल्ले ने 8 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के ठोके और नाबाद 28 रन की ऐतिहासिक पारी खेली डाली. आख़िर भारत इस मैच को जीत ले गया और मैन आफ द मैच का रिकॉर्ड कार्तिक के नाम हुआ.

ब्रैड हॉज

इस श्रेणी में दूसरा नाम हैं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज का. जिन्होंने साल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए “मैन ऑफ द मैच” का अवॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 7 ओवर में 81 रनों के जवाब में महज़ 8 गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

रामनरेश सरवन

क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज टीम हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, इस श्रेणी में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन का हैं. उन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में नौ ओवरों में 80 रनों के लक्ष्य के जवाब में महज़ 9 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी वज़ह से उनको “मैन आफ द मैच” चुना गया था.

जोस बटलर

इस श्रेणी में चौथा नाम इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का हैं. बटलर ने सितंबर 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 के मुकाबले में 10 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32* रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसकी बदौलत बटलर को “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड मिला.

READ MORE: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत के ये 2 जांबाज़ खिलाड़ी लगाएंगे छक्कों की झड़ी, अभ्यास के इस Video को देख पाकिस्तान के उड़े होश

Tags: जोस बटलर, टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक, ब्रैड हॉज,