टी20 विश्व कप से पहले क्या जोफ्रा ऑर्चर और मॉर्क वुड की होगी वापसी, कोच ने दोनों खिलाड़ियों की वापसी पर दिया बड़ा बयान

By Twinkle Chaturvedi On August 2nd, 2022
टी20 विश्व कप से पहले क्या जोफ्रा ऑर्चर और मॉर्क वुड की होगी वापसी, कोच ने दोनों खिलाड़ियों की वापसी पर दिया बड़ा बयान

टी20 विश्व 2022 (T20 WORLD CUP) जल्द ही शुरू होने वाला हैं, हर देश अपने विश्व कप के लिए बेस्ट टीम तलाशने की दिशा पर निकल चुका हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKET TEAM) के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर (JOFRA ARCHER) और मॉर्क वुड (MARK WOOD)  जो विश्व कप के बड़े मंज पर इंग्लैंड के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। वह चोट के चलते कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं।

टी20 विश्व कप में इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर इंग्लैंड के वाइट बॉल क्रिकेट कोच मैथ्यू मॉट् (MATHEW MOTT) ने हाल ही में दोनों गेंदबाजों के चोट और उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट दिया हैं।

इंग्लैंड कोच ने जोफ्रा ऑर्चर और मॉर्क वुड की वापसी पर दिया बड़ा बयान

 

जोफ्रा ऑर्चर (JOFRA ARCHER) काफी ज्यादा समय से क्रिकेट से बाहर हैं। आईपीएल 2022 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा ऑर्चर को खरीदा था। लेकिन चोट के चलते वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। जोफ्रा अभी भी चोट के चलते अपनी टीम इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मॉर्क वुड (MARK WOOD) मॉर्च में खेले गए वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम से बाहर हैं।

कोच मैथ्यू मॉट् ने हाल ही में जोफ्रा ऑर्चर और मॉर्क वुड की वापसी पर बयान दिया हैं, जिससे साफ तौर पर पता चल रहा हैं कि उनकी वापसी अभी भी काफी मुश्किल हैं। टी20 विश्व कप से पहले क्या जोफ्रा टीम में वापसी करेंगे इस पर बात करते हुए मैथ्यू मॉट् ने कहा-

“जोफ्रा ऑर्चर के लिए अभी वापसी करना मुश्किल हैं, मॉर्क वुड से उम्मीद की जा सकती हैं कि वो आगामी टूर्नामेंट से पहले वापसी कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ियों की वापसी से हम काफी खुश होंगे लेकिन इस पर किसी का कंट्रोल नहीं होता हैं। विश्व कप से पहले हम जो भी लाएंगे वो हमारे लिए बेस्ट होना चाहिए। “

मॉर्क वुड और ऑर्चर ने अपनी वापसी को लेकर कही यह बात

जोफ्रा ऑर्चर अपनी वापसी के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि वो सिंतबर से गेंदबाजी करना शुरू कर सकते हैं। ऑर्चर ने खुद अपनी वापसी को लेकर कहा हैं कि-

“मैं अभी भी मैदान में वापसी पर काम कर रहा हूं, इस सीजन मुझे टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला लेकिन सिंतबर में    प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दूंगा। याद रखें कि विश्व कप अक्टूबर में शुरू हो रहा हैं।”

मॉर्क वुड जो मॉर्च के बाद से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। कोहनी में चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ रहा हैं। उन्होने इसी सिलसिलं में एक ऑपरेशन भी कराया हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार एक ऑपरेशन अभी और किया जाएगा। मॉर्क वुड ने अपने फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि-

“मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी भी फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। हाल ही में मुझे पता चला कि मेरा एक और   ऑपरेशन होगा। अगर मैं टी20 विश्व कप के लिए फिट रहना चाहता हूं तो मुझे इसे अभी सुलझाना होगा, जो कि लक्ष्य हैं।”

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जोफ्रा ऑर्चर, टी20 विश्व कप 2022, मॉर्क वुड,