झूलन गोस्वामी इंडियन जर्सी में इस दिन खेलेंगी अपना आखिरी मैच, क्रिकेट के जन्मस्थान पर मिलेगी दिग्गज को ऐतिहासिक विदाई

By Akash Ranjan On August 20th, 2022
झूलन गोस्वामी इंडियन जर्सी में इस दिन खेलेंगी अपना आखिरी मैच, क्रिकेट के जन्मस्थान पर मिलेगी दिग्गज को ऐतिहासिक विदाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 10 सितम्बर से इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 मैच सीरीज खेलेगी। सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा भी कर दी है जिसमें टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में सौंपी गयी है। इस टीम में लम्बे समय बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तेज़ गेंदबाज़  झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की भी वापसी हुई है। लेकिन इसके बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना का ऐलान कर दिया है। यह दौरा झूलन के करियर का आखिरी दौरा होगा।

इस दिन उतरेंगी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में

श्रीलंका के खिलाफ़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को आराम दिया गया था। लेकिन आज घोषित इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में उनकी वापसी हुई है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ झूलन अपना फेयरवेल मैच खेलेंगी। हाल ही में मिताली राज के रिटायरमेंट की घोषणा की थी। अब जल्द ही झूलन भी संन्यास लेंगी जिसके लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है। झूलन के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर उन्होंने कुल 352 विकेट हासिल किए हैं।

झूलन गोस्वामी ने 19 साल की उम्र में किया था डेब्यू

 

झुलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने साल 2002 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र महज 19 वर्ष थी। दो दशकों के दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसी के साथ वो वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं।

 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो अगले साल होने वाले महिला आईपीएल में खेलती नजर आ सकती है। हालांकि वो एक मेंटरिंग भूमिका के लिए पुरुषों की आईपीएल टीम के साथ भी चर्चा कर रही है। इसके अलावा झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आगामी घरेलू सीजन में बंगाल महिला क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी और मेंटर के तौर पर जुड़ सकती है।

आईपीएल में दिख सकती हैं झूलन

झुलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेल सकती हैं। बता दें कि महिला आईपीएल की शुरुआत मार्च 2023 में होनी है और झूलन इस टूर्नामेंट में दिख सकती हैं। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि वे किस टीम से खेलेंगी।

Tags: झूलन गोस्वामी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,