Jaydev Unadkat का प्रदर्शन रहा बेहद ही ख़राब, 13 साल में मिले सिर्फ 3 विकेट, अब आगे करियर खत्म?

By Sameeksha dixit On July 29th, 2023
Jaydev Unadkat

Jaydev Unadkat: टीम इंडिया का वेस्ट इंडीज दौरा शुरू हो चुका है. इस बार का ये दौरा बेहद ही खास जा रहा है. 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी शुभमन गिल फेल होते हुए नज़र आ रहे हैं. उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. ना सिर्फ गिल बल्कि गेंदबाज़ जयदेव का भी कुछ प्रदर्शन नहीं दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं की जयदेव ने कैसे प्रदर्शन किया है अब तक.

Jaydev Unadkat का करियर खत्म, अब नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के लिए

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम की पेस बैट्री में अब एक और नया नाम जुड़ गया है. लंबे समय से मुकेश कुमार को टीम इंडिया के रेड बॉल और व्हाइट बॉल स्क्वॉड में शामिल किया जा रहा था.

बताया जा रहा है की,  इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें अपनी इंटरनेशनल कैप मिली है. उधर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का प्रदर्शन टीम के लिए एक सवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. वे अब तक 3 ही विकेट ले सके हैं.

 दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जयदेव को मिला था मौका

बता दें की, दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर जयदेव उनादकट को मौका मिला था. उसके बाद से उनका प्रदर्शन काफी ख़राब चल रहा है. वैसे तो बांग्लादेश के दौरे पर वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 13 साल में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं. इधर वर्ल्ड कप भी अक्टूबर में शुरू होने वाला है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 7 तो दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी की थी.

 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट टीम के वानिंदु हसरंगा ने की अपनी गर्लफ्रैंड से शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो

Tags: जयदेव उनादकट, टीम इंडिया,