IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद इन 3 खिलाड़ियो को जसप्रीत बुमराह ने ठहराया हार का जिम्मेदार, राहुल द्रविड़ के बारे में कह दी यह बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद इन 3 चीजों को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ठहराया हार का जिम्मेदार, कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कह दी यह बड़ी बात

भारतीय टीम (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पिछले साल खेली गयी टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज 1 जुलाई से एजेब्सटन (EDGBASTON) में खेला जा रहा था। जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) पहली बार इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे थे। आज इस टेस्ट मैच का पांचवा और फाइनल दिन चल रहा था।

भारतीय टीम द्वारा रखे गए 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट (JOE ROOT) और जॉनी बेयस्टो (JOHNY BAIRSTOW) की शतकीय पारी से आसानी से प्राप्त करते हुए 7 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं। दोनों ही टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 के बराबरी पर खत्म हुई हैं।

दोनों ही टीमों ने अच्छा क्रिकेट खेला हैं- जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) पहली बार भारत के लिए कप्तानी करने उतरे थे। उन्होने कप्तानी करते हुए पहली पारी में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। लेकिन दूसरी पारी में चीजें अनुकूल नहीं रही। जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में 23 विकेट भी लिए हैं। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया हैं।  जिसके वजह से मैच हारना पड़ा। हार के बाद भारत के कप्तान बुमराह ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“मैं खुद को ऑलराउंडर कहने के लिए इसे आगे लेकर नहीं जाऊंगा।। टेस्ट क्रिकेट की यही खूबी है, भले ही आपके पास तीन अच्छे दिन हों। हम कल बल्ले से कम पड़ गए और यहीं हमने विपक्षी टीम को मैच को हमसे दूर जाने दिया। अगर और लेकिन हमेशा हो सकते हैं।”

“अगर आप पीछे जाते तो पहले मैच में बारिश नहीं होती तो हम सीरीज जीत सकते थे। लेकिन इंग्लैंड ने वास्तव में अच्छा खेला। हमने सीरीज ड्रा कर दी है और दोनों टीमों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और यह एक उचित परिणाम था।”

हम अपनी गेंदबाजी लाइन पर थोड़ा सख्त हो सकते थे- जसप्रीत बुमराह

भारत (INDIA) ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड (ENGLAND) को ऑलआऊट कर दिया था। लेकिन वैसा ही इंटेंट और आक्रमकता दूसरी पारी में नहीं दिखी। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) विकेट चटका पाने में नाकामयाब रही। जिससे टीम पर दबाव नहीं बना और वो आसानी से मैच जीत गए। टीम की हार के बाद आगे बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा-

“पंत ने चांस लिया। उन्होंने और जड्डू ने अपने जवाबी हमले से हमें खेल में वापस ला दिया। हम खेल में आगे थे। वह अपने मौके लेता है, खुद का समर्थन करता है और उसके लिए बहुत खुश होता है। राहुल द्रविड़ हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने और हमारा समर्थन करने के लिए मौजूद हैं।”

“हम अपनी गेंदबाजी लाइन में थोड़ा सख्त हो सकते थे और परिवर्तनशील उछाल का इस्तेमाल कर सकते थे। कप्तानी का भविष्य वह नहीं है जो मैं तय करता हूं। मुझे जिम्मेदारी पसंद है। यह एक अच्छी चुनौती थी, एक नई चुनौती। टीम का नेतृत्व करना सम्मान और शानदार अनुभव था।”

Tags: ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, जो रूट, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, विराट कोहली,
Exit mobile version